लीजेंड लीग क्रिकेट को अब और भी ज्यादा रोमाचक करने का फैसला लिया गया है. वैसे तो इस लीग में बड़े बड़े दिग्गज का नाम शामिल है कि वो दूसरे सीजन में भी खेलते नजर आएंगे. पर अब इस लीग में दो और खिलाड़ियों को जोड़ दिया गया है जो दूसरे सीजन से इस लीग में भाग लेंगे.
दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले खेल चुके हैं और बड़े नाम बन कर उभरे हैं. पहला नाम है जैक कैलिस और दूसरा नाम है डेल स्टेन. जैक कैलिस ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के बल्कि पूरे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक थे. वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर कई सारे मैच अपनी टीम को जीता चुके हैं.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन उन तूफानी गेंदबाजो में से एक थे, जो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के नाक में दम कर दिया करते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लीजेंड लीग क्रिकेट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है. अपनी फॉर्म में गिरावट देखकर भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया पर उनका जो इंग्लैंड टीम के लिए योगदान रहा वो हमेशा याद रखा जाएगा.
इन सब के अलावा इस लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, युसुफ पठान, मुरलीधरन, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
हालांकि कुछ दिन पहले ही यह अफवाह भी उड़ी थी कि लीजेंड लीग क्रिकेट में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी दूसरे सीजन से खेलते नजर आएंगे, पर उन्होंने इस बात पर जो अटकले लगी थी, उस पर पूर्ण विराम लगाते हुए साफ शब्दों में कह दिया था कि वो किसी भी लीग का हिस्सा नहीं हो रहा है.