20 साल के लड़के ने जोकोविच को हराकर जीता इटालियन खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 साल के लड़के ने जोकोविच को हराकर जीता इटालियन खिताब

NULL

रोम: जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब जीत लिया।

20 साल के जर्मन स्टार ज्वेरेव ने खेले गये खिताबी मुकाबले में 29 साल के जोकोविच को 6-4, 6-3 से पराजित कर न सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपनी करियर की सबसे बड़ी जीत भी हासिल की। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के ज्वेरेव ने 12 बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन जोकोविच को 1 घंटे 21 मिनट में हराया।

हार के बाद अब 30 साल के होने जा रहे जोकोविच खुद को जन्मदिन का तोहफा नहीं दे सके। वहीं अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले ज्वेरेव 2007 में हुए मियामी ओपन के बाद से मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

महिलाओं में चेक गणराज्य की एलीना स्वीतोलिना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया ।

1555520068 ten

आठवीं सीड स्वीतोलिना ने खिताबी मुकाबले में पिछले सप्ताह ही मैड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाली हालेप को 4-6 7-5 6-1 से पराजित किया। स्वीतोलिना का इस सत्र में यह चौथा खिताब है। स्वीतोलिना इससे पहले ताइपे, दुबई और इंस्ताबुल में खिताब जीत चुकी है।

(वार्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।