जीत का जश्न मनाती दिखी टीम इंडिया, शिखर ने सोशल मिडिया पर डाला पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीत का जश्न मनाती दिखी टीम इंडिया, शिखर ने सोशल मिडिया पर डाला पोस्ट

कल के मैच के एक झलक की बात करें तो हमने देखा था कि कल शिखर भले ही

भारत ने कल वेस्टइंडीज को लगातार 12वीं बार सीरीज हरा दिया. इस जीत का जश्न काफी अलग तरह से टीम ने मनाई है. जैसा कि आपको पता है कि टीम के मौजूदा कप्तान शिखर धवन सोशल मीडिया पर कितने ज्यादा एक्टिव रहते है, तो टीम इंडिया की मस्ती हमें उन्हीं के जरिए देखने को मिली. शिखर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर एक विडियो अपलोड किया है, जिसमें हम देख सकते है कि शिखर के अलावा पूरी टीम कैसे चिल्लाते हुए जीत का जश्न मना रही है. इसके अलावा विडियो के अंत में हमने देखा कि कैसे चहल और अक्षर पटेल मजाक में ही इशन किशन को मार रहें है. 
1658749292 1
टीम इंडिया ने कल 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया और इतिहास रच दिया. सबसे बड़ी बात इस सीरीज में यह रही कि टीम में कोई भी सिनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. रोहित शर्मा, बुमराह, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद आराम कर रहें है. हालांकि 29 तारीख से वेस्टइंडीज के खिलाफ ही होने वाले टी20 सीरीज में विराट कोहली के अलावा सारे खिलाड़ी वापस टीम में दिखेंगे. 
1658749301 2
शिखर धवन के कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी सीरीज जीती है. इससे पहले टीम ने श्रीलंका को भी हराया था. इसमें खास बात यह है कि शिखर युवा टीम के साथ दोनों सीरीज पर कब्जा जमाए हैं. ऐसे में यह अपने आप में खास बात है. 
1658749309 3
वहीं हमने पहले भी देखा है कि शिखर कैसे सोशल मीडिया पर हलचल मचाते रहते है. कुछ दिन पहले भी जब टीम इंडिया इंग्लैंड में जीत दर्ज कर त्रिनिदाद के लिए रवाना हो रही थी तब भी शिखर ने एक रिल्स सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें सबसे खास पर यह रही थी कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी इसमें शिरकत करते दिखे थे. 
1658749320 4
हालांकि कल के मैच के एक झलक की बात करें तो हमने देखा था कि कल शिखर भले ही 13 रन की छोटी पारी खेली पर जब वो 11वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सामने थे रोमारियो शेफर्ड, जिन्होंने शिखर को एक बाउंसर फेंका था, जो सीधे जाकर शिखर के हेलमेट के पीछे लगी थी, जिसका पिछला हिस्सा टूट भी गया था और शिखर थोड़े चक्कर भी खाकर गिरने लगे थे. तभी मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था और फिर उसके बाद शिखर पूरी तरह से ठीक नजर आए और खेल दोबारा शुरू किया गया. हालांकि उसके अगले ही गेंद पर शिखर आउट होकर पैवलियन की और लौट गए थे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।