INDvsSA: टीम इंडिया की टेस्ट वाली घटिया फ़ॉर्म वनडे में बरकरार, पहला मैच 31 रन से हारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA: टीम इंडिया की टेस्ट वाली घटिया फ़ॉर्म वनडे में बरकरार, पहला मैच 31 रन से हारा

टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम से उम्मीद थी कि फॉर्मेट बदलने के बाद वो अपना

टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम से उम्मीद थी कि फॉर्मेट बदलने के बाद वो अपना खेल भी बदलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बोलैंड पार्क में भारत की मजबूत टीम ने साउथ अफ्रीका के आगे घुटने टेक दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 296 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई। 
1642678475 19
भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत तो शानदार की थी लेकिन टॉपऑर्डर के आउट होते ही टीम ने घुटने टेक दिए। शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत की उम्मीद दी थी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत की चुनौती मानो समाप्त ही हो गई।  शिखर धवन ने 79 रन बनाए और विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली। आख़िर में शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया लेकिन वो टीम की हार नहीं टाल पाए। 
1642678484 18
वहीं साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रासी वान डर डुसै रहे जिन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए।  टेंबा बावुमा ने भी 110 रनों की शानदार पारी खेली। आपको बता दे भारत इस हार के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और अब उसे जीत के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।