Ireland पहुंची टीम इंडिया, Jasprit Bumrah की कप्तानी में पहले T20I में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ireland पहुंची टीम इंडिया, Jasprit Bumrah की कप्तानी में पहले T20I में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

शुक्रवार को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा, जहाँ जसप्रीत बुमराह भारत

आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होनी है। जिसके लिए भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में डबलिन पहुंच चुकी है। यह सीरीज कई मायनों में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। इस सीरीज में लम्बे समय बाद जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे। साथ ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी इस दौरे पर हैं और उनमें से कई खिलाड़ियों को अपना डेब्यू करने मिल सकता है क्यूंकि इस दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम को शामिल किया गया है।  
1692257346 indian team (3)
शुक्रवार को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा, जहाँ जसप्रीत बुमराह भारत के 11वें कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे। साथ ही इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जिनपर सबकी नज़रे रहने वाली हैं। इस टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो आयरलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टी20 करियर की शुरुआत कर सकते हैं। सबसे पहले इसमें नाम होगा, रिंकू सिंह, जिन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 आईपीएल सीजन में तो रिंकू ने केकेआर के लिए मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हुए धमाल मचाया हुआ था। रिंकू सिंह ने इस सीजन में लगभग 60 की औसत से 14 मैचों में 474 रन बनाए थे। अपनी तूफानी बैटिंग से उन्होंने केकेआर को कई बार हारा हुआ मैच भी जीताया है। ऐसे में रिंकू सिंह डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे।
1692257361 prasidh krishna (5)
इसके बाद नाम आता है तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का, जो भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं और अब 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट है। लेकिन टी20 में डेब्यू करना बाकी है। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा लगभग एक साल से चोट के कारण टीम से बाहर थे और वो भी जसप्रीत बुमराह के साथ अपनी भारतीय टीम वापसी कर रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज के न होने पर उनको इस सीरीज में टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं।
1692257384 jitesh sharma
वहीं इसके बाद इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा जिन्होंने आईपीएल में अपनी पावर हिटिंग से सभी को प्रभावित किया था। पंजाब किंग्स की तरफ से खलेते हुए जितेश ने फिनिशर का रोले निभाते हुए 14 मैचों में 309 रन बनाए थे।  इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 का था। वहीं ओवर ऑल स्ट्राइक रेट आईपीएल में उनका 160 का है, जोकि काफी बेहतरीन है। आयरलैंड सीरीज से पहले जितेश शर्मा का नाम श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में था लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में इस सीरीज में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।
1692257475 shabaz ahmed (5)
इन तीनों के अलावा शाहबाज़ अहमद को भी अपना टी20 डेब्यू का मौका मिला सकता है। शाहबाज़ बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं और बल्ले से भी रन बनाना जानते है, ऐसे में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के न होने से उन्हें वाशिंगटन सूंदर के साथ मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज में इन खिलाइडों पर तो निगाहें होंगी ही साथ ही सबसे ज्यादा नज़रे रहने वाली है कप्तान जसप्रीत बुमराह पर जो लगभग 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।