टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ऐसे की मस्ती, BCCI ने शेयर किया वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ऐसे की मस्ती, BCCI ने शेयर किया वीडियो

इन दिनों जहां कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है तो वहीं दूसरी

इन दिनों जहां कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका दौरे के लिए सीमित ओवर्स की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में टीम इंडिया ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। गब्बर शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम अब सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेयर्स कड़े ट्रेनिंग सेशन से पहले मस्ती के मूड़ में दिखाई दिए है। दरअसल, शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में सभी खिलाडी ट्रेनिंग सेशन करते हुए दिखाई दिए।
1625316449 19
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो…
BCCI ने इस वीडियो को शनिवार को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, क्वारंटाइन खत्म। दिलचस्प गतिविधियां शुरू। भारतीय टीम ने कोलंबो में नेट्स प्रैक्टिस करने से पहले जमकर एन्जॉय किया। बता दें, क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ प्लेयर्स से बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। शिखर धवन की अगुवाई में टीम स्विमिंग पूल मे भी मस्ती करते दिखे। 

मालूम हो भारतीय टीम बीते सोमवार को यहां पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ा था। भारत की अक्टूबर–नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 साीरीज होगी। 
1625316459 20
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज का आगाज होगा। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज और इतने ही मैच की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।