दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने

टीम इंडिया के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। भज्जी का क्रिकेट करियर काफी बेहतरीन रहा है। दिग्गज स्पिनर ने अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी अहम भूमिका निभाई और इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
1640340511 15
वहीं हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में वह किसी टीम के सहायक पद पर नजर आ सकते हैं। फिलहाल उनका का अगला कदम क्या होगा यह इस बारे में तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। 
1640340527 untitled 4
हरभजन सिंह ने ट्वीट करके अपने संन्यास की घोषणा की है। ऑफ स्पिनर ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया। 

बता दें, भज्जी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी 20 आई में 25 विकेट लिए है। हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए मार्च 2016 में ढाका में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना आखिरी मैच खेला था।
1640340610 untitled 5
उन्होंने मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट लिये थे , जिसमें एक भारतीय द्वारा पहली टेस्ट हैट्रिक भी शामिल थी। यह उनके शानदार करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है। 
1640340663 untitled 6
वहीं गेंदबाजी के अलावा हरभजन सिंह ने निचले क्रम में देश एक लिए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया।  उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 145 पारियों में 18.2 की एवरेज से 2224 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।