Team India का New Zealand पर दबदबा बरकरार, लगातार 7वीं सीरीज में दर्ज़ की जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Team India का New Zealand पर दबदबा बरकरार, लगातार 7वीं सीरीज में दर्ज़ की जीत

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला गया।  जहाँ भारतीय टीम ने बेहद आसान जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस भारतीय टीम ने भारत में न्यूज़ीलैंड के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा है और पिछले 34 साल से कीवी टीम का भारत में वनडे सीरीज जितने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका। 
1674370849 fa629849 06400
दूसरे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो के जबरदस्त प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड की टीम को केवल 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शुरुआत ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिन एलन को 0 के स्कोर पर आउट किया और मैच में कुल तीन विकेट लिए। वहीँ शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज एक विकेट और उनका अच्छा साथ देते हुए हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सूंदर ने दो दो विकेट लिए।  
1674370861 rohit and shubhman
इसके बाद छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत की और 50 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और पहले विकेट लिए शुभमन गिल के साथ 72 रन जोड़े। अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित हेनरी शिपली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 11  रन बनाकर आउट हुए सेंटनर की गेंद पर आउट हुए।  
1674370875 e9947b62 21ff 4e4f 9ae4 4e45529daea4
लेकिन एक तरफ शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को 8 विकेट से यह मैच जिताया। गिल नाबाद 40 रन और ईशान ने 8 रन बनाए। शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जित के साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में लगातार 7वीं वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। 1988 में पहली बार दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खली गयी थी। तब से लेकर अभी तक न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।