टीम इंडिया की ऑल राउंडर Devika Vaidya ने रचाई सगाई, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया की ऑल राउंडर Devika Vaidya ने रचाई सगाई, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल

टीम इंडिया की खूबसूरत ऑलराउंडर क्रिकेट देविका वैद्य ने सगाई कर ली है। 25 साल की देविका भारतीय

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खूबसूरत ऑल राउंडर प्लेयर देविका वैद्य सुर्खियों में बनी हुई हैं। मगर वो इस बार अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। 25 साल की देविका ने सगाई कर ली है और उनकी सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं। देविका की सगाई में टीम इंडिया की दो मशहूर प्लेयर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल हुई थी।
1684223030 346374932 265922269127749 2783043064924226477 n
क्रिकेटर देविका के मंगेतर का नाम मेघन बेलसारे है। सगाई की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि देविका के मंगेतर मेघन उन्हें घुटनों के बल बैठकर सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं। देविका ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इंगेजमेंट रिंग के साथ-साथ देविका ने मेघन संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं।
1684223041 346484590 2450168535152762 6573656520069065311 n
अपने इस खास दिन पर देविका ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी और खुले बालों में वो और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके मंगेतर मेघन ने महरुन कलर का सूट पहना था। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे। सगाई में देविका का लुक काफी सिंपल था लेकिन वो फिर भी काफी गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने हाथों में चूड़ियां भी पहन रखी थी। 
1684223177 346468917 808747530297835 384853171700530668 n
टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम पर देविका की सगाई की कई फोटोज शेयर की हैं जिन में सभी कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करते दिख रहे हैं।अपनी साथी प्लेयर की सगाई में इन सभी ने जमकर मस्ती की और खूब सेल्फी भी क्लिक की। सोशल मीडिया पर इन सभी की फोटोज जमकर वायरल हो रही है।
1684223228 untitled project
देविका वैद्य का जन्म 13 अगस्त 1997 को पुणे में हुआ था। वो बाएं हाथ की बैटर हैं और उनका बॉलिंग स्टाइल लेगब्रेक गुगली है। देविका ने 2014 में टी20 इंटरनेशनल और 2016 में वनडे डेब्यू किया था। वहीं, 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में देविका ने 22.25 की औसत से 89 रन बनाए हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत के लिए अबतक 9 वनडे मैच खेल हैं. इनमें उन्होंने 28.16 की औसत से 169 रन बनाए हैं और 6 विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।