INDvsWI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन की टीम से छुट्टी, कुलदीप की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsWI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन की टीम से छुट्टी, कुलदीप की वापसी

साउथ अफ़्रीका दौरे की शर्मनाक हार को भुला अब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के लिए अपनी कमर कस

साउथ अफ़्रीका दौरे की शर्मनाक हार को भुला अब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के लिए अपनी कमर कस ली है। और अब BCCI ने वनडे और T20 सिरीज़ के लिए 17-17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में ज़्यादातर पुराने खिलाड़ियों के अलावा कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है। 
1643282491 16
रोहित शर्मा की चोट के बाद  वापसी हुई है और वे टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्हें वनडे टीम में लिया गया है। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। रवि बिश्नोई को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है जबकि हुड्डा वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। लेकिन आर अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी कहना मुश्किल है। 
1643282553 17
साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार की भी वनडे टीम से छुट्टी हो गई है लेकिन टी20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है। वेंकटेश अय्यर भी वनडे टीम से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं शिखर धवन टी20 से तो इशान किशन वनडे टीम से बाहर हैं। आपको बता दे इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।