आराम लेकर विराट ने डाला सोशल मीडिया पर भांगड़ा करते हुए पोस्ट, कहा- काफी दिनों से पेंडिंग था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आराम लेकर विराट ने डाला सोशल मीडिया पर भांगड़ा करते हुए पोस्ट, कहा- काफी दिनों से पेंडिंग था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर कोहली के 20 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भले ही अभी फॉर्म में ना चल रहे हो पर जोश अभी भी वहीं है. चाहो ऑन फील्ड की बात करें या ऑफ द फील्ड की. लोगों को अपने अंदाज से मनोरंजन कराने में कभी भी विराट कोहली पीछे नहीं रहते है. वेस्टइंडीज दौरे से आराम लेकर वो अपने फॉर्म को वापस लाने और फिटनेस पर काम कर रहे है.
1658315209 1
उन्होंने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो डान्स करते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि काफी दिनों से यह वीडियो पेंडिंग था, लेकिन फिर भी ज्यादा देर हुई नहीं हैं.
उनके इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. एक कमेंट में विराट के फैंस ने लिखा है- माई हीरो, वहीं दूसरे ने लिखा है कि इधर हम डिप्रेशन में जा रहे हैं और आप नाच रहे हो. किसी ने लिखा कि वो मानसिक तौर पर हील कर रहें हैं. अपने समय को इंजॉय कीजिए और वापस आइए.
1658315217 2
कमेंट देखकर लग रहा है कि कोहली के विराट प्रदर्शन के लिए लोग कितना बेसब्री से इंतजार रहे हैं. विराट काफी समय से खराब फॉर्स से गुजर रहे हैं. उनके शतक लगाए 3 साल बीत चुके हैं, इसके बावजूद लोग उनसे कितना प्यार करते है, ये हम इस पोस्ट के कमेंट के जरिए जान सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर कोहली के 20 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में नंबर-1 पर हैं पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जिसके लगभग 45 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं उसके बाद आते है अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी, जिसके फॉलोअर्स है 35 करोड़ के आसपास. 
1658315226 3
विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. विराट आय दिनों अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट डाला था, जिसमें लिखा था “क्या हुआ अगर मैं गिर गया, ओह, लेकिन मेरे प्रिय, क्या हुआ अगर तुम उड़ जाओ”. वो इस पोस्ट के जरिए बहुत ही गहरा संदेश देना चाह रहा थे, जोकि शायद उन तक पहुंच भी गया होगा,जो इन दिनों उन पर उंगली उठा रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।