West Indies Tour के लिए T20 टीम का ऐलान, सीनियर खिलाड़ी बाहर, Rinku Singh को भी नहीं मिला मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Indies tour के लिए T20 टीम का ऐलान, सीनियर खिलाड़ी बाहर, Rinku Singh को भी नहीं मिला मौका

भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज टूर की शुरुआत करेगी, जहां पहले 2 टेस्ट फिर 3 वनडे और

भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज टूर की शुरुआत करेगी, जहां पहले 2 टेस्ट फिर 3 वनडे और उसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय टीम का चयन पहले ही हो चुका है और अब टी20 टीम का चयन भी कर लिया गया हैं। इस टीम को देखकर क्रिकेट फैंस थोड़े से नाराज हो रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है का सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर  चयनकर्ताओं ने सही फैसला किया हैं। तो आइए जानते है कि क्या भारत की टी20 टीम है और लोग आखिर क्यों नाराज हैं।
1688626339 1
दरअसल भारतीय टी20 टीम में इस बार नए और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी गई हैं। वहीं पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से भारत के सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में नहीं चुना जा रहा हैं। हालांकि इस वक्त जो लोगों के बीच में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है वो है कि भारतीय टीम में रिंकू सिंह को क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने क्या बिगाड़ा था। उन्होंने तो आईपीएल में एक अलग अंदाज में खेल का जौहर दिखाया था, फिर इस खिलाड़ी का टीम में जगह क्यों नहीं। लोगों का गुस्सा इसी बात पर सबसे ज्यादा फूट रहा हैं। वहीं रिंकू के साथ-साथ सीएसके ओपनर ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह नहीं मिली हैं, जो कि आईपीएल में अपनी टीम सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चैंपियन बनाया था। 
1688626349 2
रिंकू सिंह ने 2023 के बीत आईपीएल में 14 मैचों में 59.25 के एवरेज और 150 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाया था। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने भी 16 मैचों में 590 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट था 148 का। नए खिलाड़ी में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम टीम में शामिल है। दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए इस साल काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उन्हें यह इनाम मिला हैं। तिलक वर्मा ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए इस साल 11 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए और 1 अर्धशतक भी लगाया। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी टीम राजस्थान के लिए 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा हैं। 
1688626359 3
रिंकू सिंह ने अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस बार एक निडर वाला खेल खेला था। उन्होंने कई मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम की नैया पार लगाई थी। लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो उन्होंने अंतिम ओवर के 5 गेंदों पर 5 छक्के  लगाए थे, उसे कौन भूल सकता हैं। तो सभी क्रिकेट फैंस को लगता है कि रिंकू सिंह भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को अच्छे से संभाल सकते थे। वहीं सिनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को एक बार फिर से टी20 टीम में जगह नहीं मिली हैं। वहीं रवि बिश्नोई को फिर से मौका दिया गया हैं। आइए आपको बताते है कि भारत की टी20 टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी को चुना गया हैं। इस टीम को लीड करेंगे हार्दिक पांड्या, वहीं उपकप्तान के तौर पर होंगे सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर में हैं ईशान किशन और संजू सैमसन, फिर बल्लेबाज के तौर पर होंगे, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऑलराउंडर में दिखेंगे कप्तान पांड्या के साथ अक्षर पटेल। वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा दिया गया है कुलदीप यादव, युजी चहल और रवि विश्नोई। वहीं फार्स्ट गेंदबाज के तौर पर होंगे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार। तो ये है 15 मेंबर की स्क्वाड, जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम रिंकू सिंह के बिना सीरीज में जीत हासिल कर पाती है या फिर नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।