भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं,मगर वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए तीनों ही वनडे मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन उभर कर सामने नहीं आया। तीसरे मुकाबले में उनके पास मौका भी था,मगर उसमें भी वो फ्लॉप साबित हो गए। अब ऐसे में सूर्य का आगामी विश्व कप की टीम में होना काफी मुश्किल लग रहा हैं। तो आइए आपको बताते है कि आखिर सूर्य का इस साल में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा, वहीं और क्या-क्या वजह हो सकती है कि भारत का यह मिस्टर 360 डिग्री कहलाने वाला खिलाड़ी वनडे में अपनी जगह पक्का नहीं कर पा रहा हैं।
दरअसल सूर्य को उनके टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से वनडे में भी मौके मिले, जिसे अब तक तो वो भुना नहीं पाए हैं। इस साल सूर्य 9 वनडे मैच खेले है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर है 35 रन, जो कि कल ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में लगाया। हालांकि उनसे कल के मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वो ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में वो सिर्फ 78 रन बनाए। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा की थी, तब सूर्य तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले में पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें मौका दिया गया था, जिसके 2 मैचों की सीरीज में मात्र 45 रन बनाए थे, जिसके पहले मैच में 31 और दूसरे मुकाबले में 14 रन की पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 1 मुकाबले में वो सिर्फ 4 रन बनाए थे। तो सूर्य के लिए उनका वनडे फॉर्मेट में फॉर्म एक चिंता का विषय हैं क्योंकि वो टी20 की फॉर्म के बेसिस पर ज्यादा दिन तक वनडे में जगह बनाकर नहीं रख पाएंगे। वहीं भारतीय टीम में पहले से ही कशमकश है कि कौन से खिलाड़ी को जगह दी जाए और किसे बाहर किया जाए। इस वक्त के.एल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और काफी तेजी से रिहैब कर रहे हैं। अगर यह दोनों ही खिलाड़ी वापसी के लिए फिट हो जाते है, तब सूर्य का पत्ता वहीं कट जाएगा। इसके अलावा संजू सैमसन, जिसको लेकर हमेशा चर्चा होती रहती थी, उन्होंने भी कल खुद को प्रुफ कर दिया। तो ऐसे में सूर्य का नंबर तीन खिलाड़ियों के बाद आता है।
अब देखना है कि वेस्टइंडीज में फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें आगे मौके दिए जाते हैं या फिर नहीं। वहीं अगर बीसीसीआई अभी उन्हें और मौका देती है तो क्या फिर वो टीम के लिए सही होगा, क्योंकि आगामी विश्व कप नजदीक है और ऐसे में लगातार उन खिलाड़ियों को मौका देना सही कहीं से भी नहीं होगा जो खुद को अब तक प्रूफ नहीं कर पाए हैं। तो भारतीय टीम अब सीधे एशिया कप में खेलती नजर आएगी, जिसमें उम्मीद है कि भारत के वो तमाम खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जो कि विश्व कप में खेलेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्य को एशिया कप में मौका मिलता है या फिर नहीं। वैसे आपको क्या लगता है, सूर्य़ को मौका मिलना चाहिए एशिया कप में।