सुशील और स्वप्ना टॉप्स से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशील और स्वप्ना टॉप्स से बाहर

सुशील कुमार और एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट स्वप्ना बर्मन को लक्ष्य

नई दिल्ली : ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता सुशील कुमार और एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट स्वप्ना बर्मन को गुरुवार को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) की सूची हटा दिया गया। नयी सूची को तोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य और लंदन ओलंपिक 2012 में 66 किग्रा में रजत पदक जीतने वाले सुशील इस साल जकार्ता एशियाई खेलों में 74 किग्रा में अपने पहले क्वालीफाईंग मुकाबले में हार गये थे और यह परिणाम उनके पक्ष में नहीं गया। सुशील के अलावा जिस अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ी को टॉप्स से बाहर किया गया है वह एशियाई खेलों में इतिहास रचने वाले स्वप्ना बर्मन है। ओलंपिक 2020 और 2024 को ध्यान में रखते हुए सरकार के मिशन ओलंपिक विभाग ने गुरुवार को तीन खेलों – एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन की समीक्षा की।

एथलेटिक्स में खिलाड़ियों की संख्या 31 से घटाकर दस कर दी गयी है जिसमें त्रिकूद के एथलीट अरपिंदर सिंह और स्टीपलचेजर अविनाश साबले के रूप में दो नये चेहरे शामिल हैं। नीरज चोपड़ा, सीमा पूनिया, मोहम्मद अनस, हिमा दास, अयासामी धारुण, जिन्सन जॉनसन अैर श्रीशंकर मुरली को सूची में बरकरार रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।