Surya की जबरदस्त पारी- Rashid का ऑलराउंडर प्रदर्शन, कौन था "Player Of The Match" का असली हकदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surya की जबरदस्त पारी- Rashid का ऑलराउंडर प्रदर्शन, कौन था “Player Of the Match” का असली हकदार

इस मुकाबले में एम.आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 191

कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 27 रन के मात दे दी। इस मुकाबले में एम.आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 191 रन ही बना पाई। वहीं मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव का बड़ा रोल था क्योंकि उन्होंने 49 गेंदों पर 103 रन की एक बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इस बात पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर सूर्य को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, जब राशिद ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं इससे जुड़ी आगे की बातें।
1683959347 1
दरअसल कल का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। पहले इनिंग में जहां सूर्य का बल्ला बोला तो वहीं दूसरे इंनिंग में राशिद खान का। सूर्य ने पहले शतक लगाया तो उसी के जवाब में राशिद ने एक बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 79 रन बनाए। हालांकि वो मैच को जीत नहीं पाए। राशिद खान ने 79 रन के साथ-साथ 4 विकेट भी हासिल किए। दोनों ने एक बेहतरीन पारी खेली और इसी वजह से कन्फ्यूजन होना शुरू हो गया कि आखिर प्लेयर ऑफ द मैच कौन डिजर्व करता हैं।
1683959356 2
हालांकि अंत में यह अवार्ड सूर्यकुमार यादव को ही मिला, जो कि कल के शतकवीर थे। वैसे राशीद खान ने प्रदर्शन तो अच्छा किया था, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। और सबसे बड़ी बात यह रही कि अंत में आकर जिस तरह की भी बल्लेबाजी उन्होंने की, उसमें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो बिना प्रेशर के खेल रहे हैं और यही वजह रही कि सूर्यकुमार यादव की पारी को राशिद के प्रदर्शन से ज्यादा तवज्जो दिया गया।
1683959374 3
वहीं सूर्य की यह पारी बेहद खास थी। उन्होंने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इसके साथ-साथ गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी शतक लगाने वाले यह पहले खिलाड़ी बने। इस शतक के साथ वो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसुर्या, लिंडल सिमंस, रोहित शर्मा के साथ लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले शतक लगा चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।