सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन राणातुंगा के विवादित बयान पर दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन राणातुंगा के विवादित बयान पर दिया ऐसा रिएक्शन

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 21 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। सभी मुकाबले यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में होंगे। श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा के टीम इंडिया को लेकर दिए विवादित बयान पर भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शंस बताए हैं।
1625570361 2
कोलंबो में मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब  सूर्यकुमार से पूछा गया कि उनका अर्जुन रणतुंगा वाले बयान पर क्या कहना है, तो सूर्यकुमार ने कहा,  हम लोग इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। सभी लोग बस ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिस तरह से अभ्यास सीजन चल रहे हैं यह अच्छा है और हम सभी इस चुनौती के लिए उत्साहित हैं। हम किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बस यहां मजा करने आए हैं और इस सीरीज का आनंद लेने के साथ ही इससे कुछ सकारात्मक बातें लेकर जाना चाहते हैं।
1625570389 untitled 6
इसके अलावा  भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के दौरान अपनी आक्रामक भूमिका से खुश हैं। सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं।
1625570512 3
रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार ने कहा, मेरे ख्याल से मैं वही चीज करूंगा जो मैंने आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए की है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में भी मैंने कुछ अलग नहीं किया था। मैं अपनी आक्रामक भूमिका का आनंद लेता हूं, भले ही किसी भी स्थान पर मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए। मैं ऐसा ही रहूंगा। मैं यहां वैसे ही खेलूंगा जैसा खेलता आया हूं।
1625570521 4
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ अलग चुनौती थी। बल्लेबाज के लिए जब भी आप खेलने उतरते हैं तो आपको जीरो से शुरू करना होता है। यह सीरीज अलग है लेकिन चुनौती एक ही है। मुझे बस समान तरीके से ही प्रदर्शन करना है। दबाव है क्योंकि कोई दबाव नहीं है और मजा भी नहीं है। यह एक अच्छी चुनौती है और मैं इसके लिए तैयार हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।