दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज पांचवें दिन पहले सेशन में ही समाप्त हो गया। जहाँ साउथ जोन ने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट जोन को 75 रन से हराकर 14वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। वेस्ट जोन में सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा और सरफराज खान जैसे स्टार बल्लेबाज़ होने के बावजूद टीम 298 रन का टारगेट नहीं चेस कर पाई। वेस्ट जोन की तरफ से अकेले कप्तान प्रियांक पांचाल टारगेट के पीछा करते हुए विकेट पर ठीके बाकी किसी बल्लेबाज़ ने उनका साथ नहीं दिया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में 298 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहली पारी में 65 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। हार्विक देसाई भी केवल 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद साउथ जोन की तरफ से वासुकि कौशिक ने 36वें ओवर में वेस्ट जोन को डबल झटका दिया और 79 रन पर उनके चार विकेट कर दिए। सबसे पहले उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को 15 रन के निजी स्कोर पर आउट किया और फिर इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी चलता किया। सूर्यकुमार केवल 4 रन बना सके। इसके बाद कप्तान प्रियांक पांचाल ने सरफराज खान के साथ मिलकर 98 रन जोड़े और टीम को 180 रन के करीब पहुंचाया। लेकिन चौथे दिन के लास्ट सेशन में सरफराज खान 48 रन बनाकर साई किशोर का शिकार हो गए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्ट जोन की तरफ से प्रियांक पांचाल 92 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को कायम रखे हुए थे और उनका साथ अतीत शेठ दे रहे थे।
South Zone captain @Hanumavihari receives the prestigious #DuleepTrophy 🏆 from BCCI President Roger Binny 👏🏻👏🏻
Congratulations to South Zone on their title triumph 🙌
💻 Scorecard – https://t.co/ZqQaMA6B6M#WZvSZ | #Final pic.twitter.com/eTej1d26PV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 16, 2023
पांचवें दिन वेस्ट जोन को जीत के लिए 116 रन चाहिए थे और उनके अभी पांच विकेट बचे हुए थे। लेकिन पांचवें दिन के पहले सेशन में ही केवल 40 रन के अंदर अपने पांचों विकेट खो दिए और यह मुकाबला अपने हाथ से गंवा दिया। प्रियांक पांचाल अपनी पारी में केवल तीन रन जोड़ सके और 95 रन के स्कोर पर विदवथ कवरप्पा का शिकार हुए और अपने शतक से भी चूक गए। उनके बाद और कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। साउथ जोन की तरफ से वासुकी कौशिक और साई किशोर ने चार चार विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
WHAT. A. WIN 🙌🙌
South Zone beat West Zone by 75 runs to lift the #DuleepTrophy at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru 👏👏#WZvSZ | #Final
💻 Scorecard – https://t.co/ZqQaMA6B6M pic.twitter.com/mSuHfxIJ6w
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 16, 2023
वहीं इससे पहले साउथ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 230 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान हनुमा विहार ने पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 42 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि वेस्ट जोन अपनी पहली पारी में केवल 146 रन ही बना पाया था। साउथ जोन की तरफ से पहली पारी में विदवथ कवरप्पा ने 7 विकेट चटकाए थे। कवरप्पा को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज चुना गया। उन्होंने मैच में कुल 8 और इस टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए।