सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंचे,टॉप 10 में अकेले भारतीय बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंचे,टॉप 10 में अकेले भारतीय बल्लेबाज़

इस पारी का फायदा सूर्य को आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भी हुआ है और वो अब अपने क्रिकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही। भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार ने 165 रन चेस करते हुए 76 की रन की तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार को पिछले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ओपन करा रहे थे और सूर्य अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट गवां दे रह थे।

लेकिन तीसरे मैच में पिछले मैचों की गलती को दूर रखते हुए सूर्यकुमार ने 172 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए जिसमे 4 लाजवाब छक्के शामिल थे और 8 चौके। तीसरे मैच में रोहित शर्मा कमर में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जिसके बाद सूर्य ने पारी को आगे बढ़ाया और अपने ही अंदाज़ में तेज़ी से रन बनाते गए। हालंकि एक तरफ से श्रेयस अय्यर ने 27 बॉल पर 24 रन धीमी लेकिन सधी हुई पारी खेली। इस पारी का फायदा सूर्य को आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भी हुआ है और वो अब अपने क्रिकेट करियर की अब तक की बेस्ट रैंकिंग हासील कर चुके है। सूर्यकुमार इस सीरीज से पहले रैंकिंग्स में पांचवे स्थान पर थे। लेकिन तीसरे मैच की धमकदार पारी के बाद सूर्यकुमार ने लम्बी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।  सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर काबिज़ पाकिस्तान के बाबर आज़म से अब सिर्फ दो अंक पीछे है।

आपको बता दें कि टॉप 10 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार अकेले भारतीय बल्लेबाज़ है। उनके अलावा ईशान किसान 14वे स्थान पर है और कप्तान रोहित शर्मा 16वे नंबर पर। अब सूर्यकुमार से यही उम्मीद होगी वो इसी तरह रन बनाते रह भारत के लिए और टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचे। सूर्यकुमार ने अभी सिर्फ 22 मैच खेले है और 22 मैच की 20 इनिंग्स में 5 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके है। सूर्यकुमार ने पिछले ही महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में अपना पहला शतक लगाया था। सूर्यकुमार अभी तक कुल 648 रन बना चुके है और उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।