IPL करियर का पहला शतक लगा Surya ने बिखेरी चमक, GT को Play-off के लिया करना पड़ेगा और इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL करियर का पहला शतक लगा Surya ने बिखेरी चमक, GT को Play-off के लिया करना पड़ेगा और इंतजार

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया, जोकि मुंबई के नजरिए से काफी अहम था।

कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया, जोकि मुंबई के नजरिए से काफी अहम था। इस अहम मुकाबले को एम.आई ने 27 रन से जीत लिया। जीत के हीरो रहे 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 49 गेदों पर 103 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए। वहीं गेंदबाजी में भी एम.आई के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। हालांकि विपक्षी टीम की तरफ से राशिद खान की करामाती प्रदर्शन देखने को मिला, मगर बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने की वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।
1683953612 1
दरअसल कल का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर हार्दिक ने मेजबान टीम मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसका इस टीम ने भरपूर फायदा भी उठाया। पूरे 20 ओवर में इस टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 218 रन बना दिए। जिसमें की सूर्या ने अपना चमक बिखेरा। इसके अलावा ईशान किशन और रोहित ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की अच्छी साझेदारी निभाई, जिसमें ईशान ने 31 और रोहित का 29 रन का योगदान रहा। इसके बाद विशू विनोद ने भी 30 रन बनाए। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और अब पर्पल कैप उनके सर पर हैं।
1683953622 2
उसके बाद 219 रन के लक्ष्य के सामने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज पस्त नजर आए। ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही। उसके बाद कप्तान हार्दिक भी चौका लगाकर वापस पवेलियन की ओर चलते बने। उसके बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, मगर सफर काफी लंबा था। हालांकि अंत में राशिद खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और सिर्फ 32 गेंदों पर 79 रन जड़ दिए, जिसमें उन्होंने 10 छक्के लगाए। हालांकि उनकी पारी तो बेहतरीन रही, मगर काफी लेट आई, जिस वजह से वो टीम के काम नहीं आई और अंत में गुजरात को 27 रन से हार झेलना पड़ा।
1683953631 3
वहीं मुंबई की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। आकाश माधवाल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उसके बाद पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। जीत के साथ मुंबई अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका हैं। तो आगे यह देखने वाली बात होगी कि और कौन-कौन सी टीम प्ले-ऑफ की रेस में आगे बढ़ेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।