भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इन दिनों नीदरलैंड में है और क्रिकेट के फील्ड से संन्यास लेकर अब वहां कुकिंग के फील्ड में अपना हाथ आजमां रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड के एम्सटर्डम में एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है रैना इंडियन रेस्टरेंट। रैना ने भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले खेले है और कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाल कर भारत को जीत दिलाई हैं। उन्होंने गेंदबाजों के खुब छक्के छुड़ाए हैं। तो आइए आपको बताते है रैना के इस जर्नी के बारे में और भी बहुत कुछ।
दरअसल मैदान पर लंबे-लंबे सिक्स लगाने वाले रैना ने नीदरलैंड में अपना एक रेस्टोरेंट खोला हैं। उन्होंने इस रेस्टोरेंट में कई तरह के खाने के आइटम रखे हैं। उन्होंने भारत के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सभी विरासल से प्रेरित खाने को अपने रेस्टोरेंट में शामिल किया हैं। सबसे बड़ी बात कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी खुब सारी यादगार तस्वीरों को भी वहां लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर जो उनके रेस्टोरेंट की तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वो कुकिंग करते भी नजर आ रहे हैं।
रैना ने इस खुशी के अवसर पर कहा है कि “मुझे हमेशा से क्रिकेट और भोजन दोनों का शौक रहा है। रैना इंडियन रेस्तरां खोलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जहां मैं प्रदर्शन कर सकता हूं। जहां मैं लोगों को भारत के विविध स्वाद उपलब्ध करा सकता हूं।” वहीं रैना को उनके रेस्टॉरेंट के ओपनिंग में विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाए हैं। विराट ने लिखा है कि वेल डन ब्रो, शुभकामनाएं और जब भी मैं ऐम्स्टर्डैम अगली बार आऊंगा तो मैं पक्का रेस्टोरेंट आउंगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना ने भारतीय टीम को अपना अहम योगदान दिया हैं। रैना के रहते भारतीय टीम 2011 का विश्व कप और 2013 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे में 5615 रन, 78 टी20 में 1604 रन वहीं 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं।