पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया में झलका सुरेश रैना का दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया में झलका सुरेश रैना का दर्द

अपने पिता को खोने के एक दिन बाद रैना ने एक इमोशनल ट्वीट किया है।

रविवार को टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया था और अपने पिता को खोने के एक दिन बाद रैना ने एक इमोशनल ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में रैना ने कहा कि पिता के निधन के साथ ही उन्होंने अपना सपोर्ट सिस्टम खो दिया है। आपको बता दे सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोकचंद था और वो भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके थे।

रैना के पिता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन रविवार को उन्होंने अपने गाजियाबाद स्थित घर पर आखिरी सांस ली। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोई शब्द बयां नहीं कर सकते हैं कि पिता को खोने का दुख कैसा होता है। पिता को खोने के साथ ही मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम खो दिया है। वह आखिरी सांस तक एक सच्चे फाइटर की तरह लड़े। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे पापा। आप को हमेशा याद रखेंगे।’

Cricketer Suresh Raina's father passes away after losing battle to cancer

आपको बता दे सुरेश रैना ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जब महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। फ़िलहाल रैना अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेन नहीं किया है, तो इस बार वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।