इस अभिनेत्री के इश्क में गिरफ्तार थे क्रिकेटर सुरेश रैना, पर परवान नहीं चढ़ी लव स्टोरी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अभिनेत्री के इश्क में गिरफ्तार थे क्रिकेटर सुरेश रैना, पर परवान नहीं चढ़ी लव स्टोरी !

NULL

चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवां सीजन में खेल रही है। टीम धोनी की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है और प्वाइंट टेबल में नंबर 1 बनी हुई है। चेन्नई के अंतिम चार में पहुंचने के चांस ज्यादा है।

suresh raina love story आपको बता दें कि धोनी की टीम में इस बार भी कुछ पुराने खिलाड़ी ही खेल रहे हैं। जैसे रैना और जडेजा अभी भी चेन्नई में ही हैं। हालांकि, रैना चोट की वजह से कुछ मैचों से बाहर रहे लेकिन वो फिर से टीम का हिस्सा बन चुके हैं। आपको बता दें कि रैना मैदान से बाहर की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियो में रहते हैं। सुरेश रैना और श्रुति हासन के अफेयर की खबरे तो आपने भी सुनी ही होगी।

suresh raina love story जी हां ये बिल्कुल सच है कि सुरेश रैना शादी से पहले कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को डेट किया करते थे। साल 2013 में सुरेश रैना और श्रुति हासन के अफेयर की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। इस दौरान कमल हसन की बेटी श्रुति हासन आईपीएल के दौरान अकसर रैना की टीम को चीयर करती स्टेडियम में नजर आती थीं।

suresh raina love story दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया। बता दें कि श्रुति ने साउथ के बाद बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बनाई है। श्रुति और उनका परिवार अक्सर अपने बोल्ड बयानों के लिए सुर्खियों में रहता है।

suresh raina love story भले ही दोनों ने अपने रिलेशन की बात को कभी भी मीडिया के सामने नहीं माना हो। लेकिन, दोनों को कई बार एक साथ बाहर घुमते हुए देखा जाता था। आईपीएल के बाद भी ये दोनों एक दुसरे से मिला करते थे। लेकिन, जैसा की अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के प्यार का अंजाम होता है वैसा ही अंजाम इस रिश्ते का भी हुआ। किसी वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

suresh raina love story इसके बाद सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका चौधरी से शादी कर ली। रैना अब अपने करियर और परिवार पर फोकस कर रहे हैं। रैना अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। रैना की बेटी का नाम ग्रेसिया है।

suresh raina love story अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।