साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एक और शानदार जीत हासिल की। इस लीग में किंग्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। इस मैच में सुपर किंग ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए, जिसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 162 रन ही बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर रिज़ा हैंड्रिक्स और डू प्लेसी ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 45 रन जोड़े। कप्तान प्लेसी 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर एनरिच नोर्टजे की गेंद पर आउट हुए। वहीँ रिज़ा हैंड्रिक्स की 50 गेंदों पर 45 रन की धीमी पारी को नॉर्टजे ने 16वे ओवर में समाप्त की। हालाँकि तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए डू प्लोय ने धमाकेदार पारी खेली। प्लोय ने 40 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 छक्के और 7 चौके लगे। इसके बाद और कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। इस तरह सुपर किंग्स ने 20 में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। कैपिटल्स की तरफ से ईथन बॉश ने तीन और एनरिक नार्जे ने दो विकेट लिए।
इसके बाद चेस करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और चौथे ओवर में 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए। ओपनर फिल साल्ट ने 15 गेंद पर 29 रन और विल जैक्स ने 13 गेंद पर 16 रन बनाए। अल्जारी जोसेफ ने चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर विल जैक्स और रिले रोसौव को आउट कर सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीँ उनका अच्छा साथ दिया आरोन फंगिसो ने। आरोन ने मैच में कुल चार विकेट लिए जिसमें ओपनर फिल साल्ट और जिमी नीशम का विकेट शामिल था। जिमी नीशम ने 16 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। वहीँ कप्तान वेन पर्नेल 17 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन कैपिटल्स की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा जीके कारण प्रिटोरिया कैपिटल्स को अंत में 8 रन से हार का मुँह देखना पड़ा। डू प्लोय को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।