Dhoni की बात करते हुए रो पड़े Sunil Gavaskar, कहा आखिरी लम्हों में सिर्फ ये दो चीज़ें देखना चाहूंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhoni की बात करते हुए रो पड़े Sunil Gavaskar, कहा आखिरी लम्हों में सिर्फ ये दो चीज़ें देखना चाहूंगा

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। गावस्कर हमेशा से धोनी के फैन

पिछले हफ्ते चेपॉक स्टेडियम में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी के ऑटोग्राफ लिया था और यह लम्हा देख हर क्रिकेट प्रेमी के चेहर पर एक स्माइल तो जरूर आई होगी। क्यूंकि यह दोनों ही खिलाड़ी अलग अलग जेनेरशन में खेले है, लेकिन दोनों ने भारत को वर्ल्ड कप जीताया है।   सुनील गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे जबकि एमएस धोनी ने तो खुद की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का लगाकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। गावस्कर हमेशा से धोनी के फैन रहे है और इसी का एक नज़ारा हमे 14 मई को चेपॉक स्टेडियम में देखने को मिला था जब गावस्कर जी ने धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया था।  लेकिन अब गावस्कर ने इसके पीछे की वजह बताई है की उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

1684231624 untitled 1 recovered98o
सुनील गावस्कर इस समय कमेंट्री टीम का हिस्सा है और टीवी पर एक शो के दौरान जब उनसे ऑटोग्राफ मोमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब मैंने देखा कि वो लैप ऑफ़ ऑनर कर रहे थे, तो मैंने सोचा कि जो मेरे पास शर्ट है मतलब जो मैंने पहन रखी थी, तो मई उसपर ऑटोग्राफ ले लूँ, तो जो हमारे कैमरा के साथ खड़े थे, उनके पास मार्कर पेन भी था। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा अभी। तो मैं माही के पास गया और उनसे रिक्वेस्ट की वो मुझे ऑटोग्राफ दें. यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था, क्योंकि इस बन्दे ने इंडियन क्रिकेट के लिए क्या कुछ नहीं किया है।”


इतना ही नहीं गावस्कर जी जिस शर्ट पर धोनी से ऑटोग्राफ लिया था उसे सबको दिखाया भी और इसके आगे अपनी ख्वाइश भी बताईगावस्कर जी ने कहा, “मैंने यह कहा भी है कि जिंदगी के कुछ आखिरी लम्हें है तो, दो मं के लिए दो चीज़ें देखनी है, एक तो जब 1983 में कपिल देव वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाते हैं और दूसरा जब एमएसडी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में जो सिक्स मारा है और उसके बाद जिस तरीके से अपना हाथ घुमाया। अगर वो मेरे आखिरी लम्हें होंगे तो मैं हंसकर चला जाऊंगा। 
1684231767 indiatv8e9887 untitled 1 643d2a9c3b7d9
यह बात करते हुए भी गावस्कर जी काफी इमोशनल हो गए थे। वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो धोनी की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और उसका आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली के साथ 20 मई को खेला जाएगा जहाँ वो जीत हासिल कर प्ले ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।