बेंगलुरू: भारत के गैर वरीय सुमित नागल ने आज यहां बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर में स्लोवेनिया के शीर्ष वरीय ब्लाज कावसिच को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उनकी भिड़ंत हववतन युकी भांबरी से होगी। कावसिच को पहले जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा था लेकिन सुमित ने केएसएलटीए स्टेडियम में उन्हें 6-3 6-4 से सीधे सेटों में पराजित किया।
सेमीफाइनल में सुमित का सामना युकी से होगा जिन्होंने 100,000 डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट में हमवतन प्रज्नेश गुणेश्वरन को 7-5, 6-2 से मात दी। कल के सेमीफाइनल के बारे में युकी ने कहा, यह मायने नहीं रखता कि मैं सेमीफाइनल में किसके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान लगारूंगा। युकी ने कल स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 6-2, 7-6 से हराया।