आज के समय में फोटोग्राफी का शौक हर किसी को है। हर उम्र के व्यकित आज कल फोटो क्लिक करने और क्लिक करवाने के लिए तैयार रहते है। सोशल मीडिया के ज़माने में एक आम इंसान से लेकर बॉलीवुड, क्रिकेट स्टार भी इसमें पीछे नहीं है। आज कल स्ट्रीट फोटोग्राफी काफी चलन में हैं। जिसमें फोटोग्राफर स्ट्रीट पर जाकर रैंडम लोगों की फोटो क्लिक करते हैं। ऐसा ही कुछ एक क्रिकेट स्टार के साथ भी हुआ जब वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे। जहाँ उन्हें एक स्ट्रीट फोटोग्राफर मिला और उनकी फोटो क्लिक की लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही की फोटोग्राफर क्रिकेट स्टार को पहचान नहीं पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस काफी चौंक गए कि दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले स्टार खिलाड़ी को कोई कैसे नहीं पहचान पाया।
वहीँ जैसे डेविड ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की उसके बाद से ही वीडियो काफी ट्रेंड कर रही है और सभी क्रिकेट फैंस यही सवाल पूछ रहे हैं की डेविड ने इस स्टार खिलाड़ी को पहचाना कैसे नहीं। वहीं कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए डेविड को बताया कि यह ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर हैं। कुछ फैंस ने यह भी कमेंट किया कि यह है कल्चर जहाँ स्टार खिलाड़ी आराम से सड़कों पर घूम सकते हैं, ऐसा इंडिया में भी होना चाहिए। वहीँ जब डेविड को पता चला कि यह एक फेमस क्रिकेटर हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे सच में नहीं पता था कि ये क्रिकेटर है क्यूंकि अमेरिका में क्रिकेट इतना ज्यादा फेमस नहीं है। वैसे डेविड की बात तो सही अमेरिका में क्रिकेट अभी इतना फेमस नहीं हुआ है जितना बाकि देशों में है। धीरे-धीरे अमेरिका में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है, जैसे वहां भी मेजर लीग क्रिकेट खेली गयी और अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
Street photography w/ these beautiful Australian Couple 🙌
.
.
.
.#streetphotography #portrait #sonyalpha pic.twitter.com/6boFp1i7yB— David Guerrero (@dgphotoholic) August 4, 2023
वहीं मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और वो लम्बे समय से वाइट बॉल क्रिकेट में अपने टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई मैच नहीं खेल रही है। वहीँ स्टोइनिस दुनिया भर में क्रिकेट लीग भी खेलते रहते है और अपनी गेंदबाज़ी और तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है।