स्ट्रीट फोटोग्राफर ने बिना पहचाने Marcus Stoinis का किया फ्री फोटोशूट, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्ट्रीट फोटोग्राफर ने बिना पहचाने Marcus Stoinis का किया फ्री फोटोशूट, वीडियो हुआ वायरल

ऐसा ही कुछ एक क्रिकेट स्टार के साथ भी हुआ जब वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड

आज के समय में फोटोग्राफी का शौक हर किसी को है। हर उम्र के व्यकित आज कल फोटो क्लिक करने और क्लिक करवाने के लिए तैयार रहते है। सोशल मीडिया के ज़माने में एक आम इंसान से लेकर बॉलीवुड, क्रिकेट स्टार भी इसमें पीछे नहीं है। आज कल स्ट्रीट फोटोग्राफी काफी चलन में हैं। जिसमें फोटोग्राफर स्ट्रीट पर जाकर रैंडम लोगों की फोटो क्लिक करते हैं। ऐसा ही कुछ एक क्रिकेट स्टार के साथ भी हुआ जब वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे। जहाँ उन्हें एक स्ट्रीट फोटोग्राफर मिला और उनकी फोटो क्लिक की लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही की फोटोग्राफर क्रिकेट स्टार को पहचान नहीं पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस काफी चौंक गए कि दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले स्टार खिलाड़ी को कोई कैसे नहीं पहचान पाया। 

1691752929 354860163 593328766277733 3864371045979626268 n

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस इन दिनों अमेरिका में अपनी छुटियाँ मना रहे है। साथ में उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं। कुछ दिन पहले ये कपल न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए दिखे। जहाँ पर उन्हें एक स्ट्रीट फोटोग्राफर डेविड ग्युरेरो मिलते हैं और वो कपल से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो कुछ पोज दें ताकि डेविड उनकी फोटो खिंच सके। यहाँ आपको बता दें कि डेविड ने जो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड की है उसमें वो स्टोइनिस को पहचान नहीं पाते हैं और पूछते हैं कि आप कहाँ से हो ? जिसपर स्टोइनिस रिप्लाई देते हुए कहते है ऑस्ट्रेलिया से। इसके बाद स्टोइनिस और उनकी गर्लफ्रेंड साथ में पोज करते हैं और फिर अलग-अलग पोज़ करते हैं। डेविड ने इस कपल की काफी बेहतरीन फोटो क्लिक की।  

वहीँ जैसे डेविड ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की उसके बाद से ही वीडियो काफी ट्रेंड कर रही है और सभी क्रिकेट फैंस यही सवाल पूछ रहे हैं की डेविड ने इस स्टार खिलाड़ी को पहचाना कैसे नहीं। वहीं कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए डेविड को बताया कि यह ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर हैं। कुछ फैंस ने यह भी कमेंट किया कि यह है कल्चर जहाँ स्टार खिलाड़ी आराम से सड़कों पर घूम सकते हैं, ऐसा इंडिया में भी होना चाहिए। वहीँ जब डेविड को पता चला कि यह एक फेमस क्रिकेटर हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे सच में नहीं पता था कि ये क्रिकेटर है क्यूंकि अमेरिका में क्रिकेट इतना ज्यादा फेमस नहीं है। वैसे डेविड की बात तो सही अमेरिका में क्रिकेट अभी इतना फेमस नहीं हुआ है जितना बाकि देशों में है। धीरे-धीरे अमेरिका में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है, जैसे वहां भी मेजर लीग क्रिकेट खेली गयी और अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। 

वहीं मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और वो लम्बे समय से वाइट बॉल क्रिकेट में अपने टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई मैच नहीं खेल रही है। वहीँ स्टोइनिस दुनिया भर में क्रिकेट लीग भी खेलते रहते है और अपनी गेंदबाज़ी और तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।