IPL 2021: स्टीव स्मिथ ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए क्या करना होगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2021: स्टीव स्मिथ ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए क्या करना होगा?

आईपीएल के पहले फेज के बाद से ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ब्रेक पर चल रहे थे।

आईपीएल के पहले फेज के बाद से ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ब्रेक पर चल रहे थे। वहीं स्मिथ को लेकर अब बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि बल्लेबाज आईपीएल के दूसरे चरण से ही क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। आईपीएल के इस सीजन स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स कि तरफ से खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा अगर उनकी टीम को फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
1631277818 2122
इस साल अप्रैल-मई में भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कई  खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। स्थगन के समय टीम अपने शुरूआती आठ मैचों में से छह में जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
1631278102 26
स्मिथ का मानना है कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।  हमें अपना अभियान वहीं से शुरू करना होगा जहां हमने पहले चरण को खत्म किया था। हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे और हमें इसके अच्छे नतीजे मिले थे। मुझे लगता है कि हम और भी बेहतर कर सकते हैं इसलिए हमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहिए।
1631277986 24
दिल्ली कैपिटल्स से जारी विज्ञप्ति में ऑस्ट्रेलिया के इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा, फाइनल में पहुंचने के लिए आपको काफी अच्छा खेलना होगा, लेकिन उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकेंगे। टीम को निश्चित रूप से आईपीएल के लिए खुद को फिर से तैयार करना होगा।
1631278048 25
उन्होंने कहा, हमें एक साथ खेलते हुए कुछ महीने हो गए हैं इसलिए हमें फिर से तैयारी करनी होगी। हमारे पास एक शानदार टीम है और हमारे पास श्रेयस अय्यर भी है, जो टीम को और भी मजबूत बनाते हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे वापसी करते देखना अच्छा है। 
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के दूसरे चरण में 22 सितंबर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।