ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका ,पीठ दर्द के कारण स्टीव स्मिथ ने बीच में छोड़ा ट्रेनिंग सेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका ,पीठ दर्द के कारण स्टीव स्मिथ ने बीच में छोड़ा ट्रेनिंग सेशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर यानि कल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर यानि कल से एडिलेड में खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्टे्रलिया टीम खिलाडिय़ों की चोट से काफी दुखी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तो पहले ही ग्रोइन इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और अब ऐसे में स्टीव स्मिथ की भी इंजरी की खबर सुनने को मिल रही है। दरअसल स्मिथ ट्रेनिंग सेशन बीच में ही छोड़कर चले गए क्योंकि उनकी पीठ में ज्यादा परेशानी हो रही थी। 
1608028591 17
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक स्मिथ ने इस अहम अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। उन्होंने केवल 10 मिनट तक नेटस पर अभ्यास किया और फिर पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सेशन को छोड़कर ड्रेसिंग रूम की लौट गए। 
1608028633 untitled 4
आस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ के गले में खराश थी और उसके बावजूद वो प्रैक्टिस करने के लिए आए, लेकिन अभ्यास के दौरान वह गेंद पकड़ने के लिए नीचे झुके और उनकी पीठ मुड़ गई और इस कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा। वह बुधवार सुबह से पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं लौटेंगे। 
1608028638 18
वहीं  इस बात की भी पुष्टि की गई है कि स्मिथ की पीठ में थोड़ी सूजन है, जिसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन यह दिक्कत कितनी ज्यादा है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 32 साल के स्मिथ ने नेटस पर बल्लेबाजी का भी अभ्यास नहीं किया था। आस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक महीने से अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। 
1608028683 untitled 5
स्मिथ के अलावा एश्टन एगर, डेविड वार्नर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैर्री कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। चोट के कारण अगर वह पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो कंगारूओं के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।