मैदान पर ही भिड़ गए Steve Smith-Jonny Bairstow, मैच में भी England को कमबैक करना का बढ़िया मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैदान पर ही भिड़ गए Steve Smith-Jonny Bairstow, मैच में भी England को कमबैक करना का बढ़िया मौका

हेडिंग्ले के लीड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब ये

हेडिंग्ले के लीड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब ये तो तय हो चुका है कि मुकाबले का परिणाम आएगा। तीसरा दिन का खेल शुरु भी नहीं हुआ और मैच का तीसरा इंनिंग भी आधा खेला जा चुका हैं। वहीं मुकाबले में जुबानी जंग भी शुरू हो चुका हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा इंजॉय करते हैं। जॉनी बेस्ट्रो और स्टीव स्मिथ के बीच में तू-तू-मैं मैं देखने को मिला,और फिर ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बैकफुट पर आती दिख रही है अगर इंग्लैंड कमबैक करने के इरादे से तीसरे दिन उतरती है तो। हालांकि पहले दोनों मैचों में भी ऐसा लगा था कि इंग्लैंड वापसी करेगी, मगर क्रूशियल टाइम पर टीम चोक कर गई थी।
1688793397 1
दरअसल टॉस गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी किया और स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 263 रन, जिसमें मिशेल मार्श का शानदार शतक आया। फिर इंग्लैंड की पारी भी दूसरे दिन ही 237 रन पर सिमट गई, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। 26 रन की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे इनिंग की बल्लेबाजी शुरू की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बना दिए है 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन। उस्मान ख्वाजा ने 96 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, तो वहीं लाबुशेन 33 रन बनाकर फिर आउट हो गए और अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। इस वक्त ट्रेविस हेड 18 और मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जो कि तीसरे दिन का खेल शुरू करेंगे।
1688793405 2
वहीं कल के दिन हमें एशेज में गर्मा-गर्मी का भी माहौल दिखा। स्टीव स्मिथ जैसे ही 2 रन बनाकर दूसरे इंनिंग में मोईन अली की गेंद पर आउट हुए, वैसे ही विकेट के पीछे से जॉनी बेस्टो ने उन्हें स्लेज किया। बेन डकेट ने जब स्मिथ का कैच लिया, तभी बेस्ट्रो ने उनसे कहा ‘See you Smudge’, जिसके बाद स्मिथ ने पीछे मुड़कर पूछा ‘what was that mate?, जिस पर बेस्ट्रो ने जवाब दिया कि ‘i said, cheers, see you later’.जिसके बाद स्मिथ वापस पवेलियन की ओर चलते गए। हालांकि ऐसा माहौल एशेज में हमें दूसरे टेस्ट से ही देखने को मिल रहा है, जब से बेस्ट्रो को एलेक्स कैरी ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया था। चर्चा इस कदर बढ़ गई थी कि दोनों देश के प्रधानमंत्री भी आमने-सामने हो गए थे। इस मुकाबले का नतीजा आना तो बाकी है, लेकिन इसके बाद भी दो मैच खेलने को बाकी है।
1688793412 3
वहीं स्मिथ का विकेट लेते ही मोइन अली ने अपना टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरा कर लिया। अली ने 2 विकेट पहले इंनिंग में हासिल किए, जिसमें की 199वां विकेट लाबुशेन का था तो वहीं 200वां शिकार स्मिथ को बनाया। तो अब तीसरा दिन का पहला सेशन काफी क्रूशियल रहने वाला है दोनों ही टीमों के लिए। जो भी टीम इस सेशन को अपने नाम कर लेगी, वो मुकाबले को लगभग अपने नाम कर लेगी। हालांकि यह बेहद जरूरी है कि इंग्लैंड अपनी गेंदबाजी से इस क्रुशियन मोमेंट को अपना बनाए और जीत हासिल कर सीरीज का रोमांच बरकरार रखे क्योंकि अगर यह टेस्ट इंग्लैंड हार जाती है तो फिर बाकी बचे दोनों मुकाबले का मजा क्रिकेट फैंस के लिए किरकिरा हो जाएगा, क्योंकि इंग्लैंड अगले दोनों मुकाबले को जीत भी क्यों न ले, मगर वो पहले ही सीरीज हार चुका होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।