World Cup 2019: स्टीव स्मिथ ने हूटिंग करने वाले क्रिकेट फैंस को दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: स्टीव स्मिथ ने हूटिंग करने वाले क्रिकेट फैंस को दिया करारा जवाब

आईसीसी विश्व कप 2019 से पहले हर टीम के अभ्यास मैच चल रहे हैं। बीते शनिवार को ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी विश्व कप 2019 से पहले हर टीम के अभ्यास मैच चल रहे हैं। बीते शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच हुआ था। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक साल के बैन के बाद वापसी कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हूटिंग का सामना करना पड़ गया था। स्टीव स्मिथ जैसे ही मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे उसी दौरान दर्शक उन्हें चीटर बोलना शुरू हो गए थे।
1558863158 smith 1558847610

स्टीव स्मिथ को लोगों ने कहा चीटर 

स्टीव स्मिथ पर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में शतकीय पारी खेलकर सबका मुंह बंद कर दिया। स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि लोग उन्हें क्या कहते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें मैदान पर रन बनाने हैं जो वह बखूबी करते हैं। 
1558863304 61391152 435382947275884 2518772292184609164 n
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने बात करते हुए कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैंने कुछ चीजें सुनी। हालांकि मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैं केवल अपने खेल पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा था। अच्छी बात ये रही कि आज मैं कुछ रन बनाने में कामयाब रहा। उससे भी ज्यादा अहम बात ये है कि विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले मैंने क्रीज पर समय बिताया। 
1558863357 1558817805 20190525001401242479 original
स्मिथ ने आगे कहा कि उन्हें हूटिंग से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाडिय़ों का पूरा साथ मिल रहा है और वही मेरे लिए बहुत जरूरी है। मेरा काम है कि मैं अपने साथी खिलाडिय़ों और ऑस्ट्रेलिया के सारे लोगों को गौरवानिव्त कर सकूं । 

स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक 

इंग्लैंड और ऑॅस्ट्रेलिया के बीच में अभ्यास मैच साउथैम्पटट में खेला गया जिसमें मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से करारी मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 297 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.3 ओवर में 285 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली। 
1558863393 61118386 449959719093754 6096166403596647762 n
स्मिथ और वॉर्नर पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने पर 1 साल का बैन लग गया था। हालांकि स्मिथ और वॉर्नर दोनों का बैन खत्म हो गया है और दोनों को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में मौका मिला है। 
1558863484 smith warner lg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।