आरसीबी का स्टार खिलाड़ी जल्द शामिल हो सकता है भारतीय टीम में शामिल,घरेलु क्रिकेट में कमाल का है प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरसीबी का स्टार खिलाड़ी जल्द शामिल हो सकता है भारतीय टीम में शामिल,घरेलु क्रिकेट में कमाल का है प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड ए की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहाँ दोनों टीम के बीच तीन मैच की

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले रजत पाटीदार इस समय गज़ब की फॉर्म में चल रहे है। इस साल रजत पाटीदार ने आईपीएल में भी शतक लगाया था,उसके बाद घरेलु टीम मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में भी उनका बड़ा योगदान था। इस समय पाटीदार इंडिया ए टीम के हिस्सा है और न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ पहले ही मैच शानदार 176 रन की पारी खेली है।  
1662461096 rajat
न्यूज़ीलैंड ए की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहाँ दोनों टीम के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच 4 सितम्बर को बराबरी पर समाप्त हुआ। लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाए। जिसमें आरसीबी और रणजी में मध्य प्रदेश से खेलने वाले रजत पाटीदार ने चार नंबर बल्लेबाज़ी करते हुए, 256 गेंदों पर 176 रन बेहतरीन पारी खेली।  इस पारी के दौरान रजत ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। रजत पाटीदार ने इस साल रणजी में भी शानदार बैटिंग की थी और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सरफ़राज़ खान के बाद दूसरे नंबर पर थे। पाटीदार ने इस सीजन में 6 मैचों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाये थे।
 इस दौरान रजत पाटीदार ने 2 शतक और पांच अर्धशतक लगाए। वहीँ अगर आईपीएल की बात करें तो, इस साल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में रजत ने 303 रन बनाए। जिसमें लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। जिस तरह से रजत पाटीदार खेल रहे है, अपने बल्ले से भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे है। हालांकि भारतीय टीम में अभी कई युवा खिलाड़ी है, ईशान किसान और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी अभी टीम में जगह बनाने में संघर्ष कर रहे है। लेकिन रजत ऐसे ही खेलते रहे तो बहुत जल्द भारतीय टीम में नज़र आ सकते है। 
1662461147 fbt67v vuaa1p4u
अगर मैच की बात करें तो न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 400 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में रजत पाटीदार, तिलक वर्मा और अभिमन्यु ईश्वरन के शतक की मदद से 571 रन बनाकर पारी को घोसित कर दी थी। उसके बाद न्यूज़ीलैंड ए की टीम ने दूसरी पारी में 133 रन बनाने के बाद मैच को ड्रा पर समाप्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।