भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी लॉर्ड्स की मैदान पर लेंगी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी लॉर्ड्स की मैदान पर लेंगी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम को तीन मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम को तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी संन्यास ले सकती है। जी हाँ  39 साल की झूलन लॉर्ड्स के मैदान पर अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगी।
1661062006 fain9ecamaeemps
झूलन गोस्वामी को भारतीय वनडे टीम में चुना गया है। आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 10 सितम्बर से तीन टी20 मैच और उसके बाद 18 सितंबर से तीन वनडे मैच खेलने है। भारत और इंग्लैंड का आखिरी वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। जो की झूलन गोस्वामी का फेयरवेल मैच होगा। आपको बता दें झूलन को केवल वनडे टीम ही चुना गया है। झूलन पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर थी। उन्हों अपना आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप में 22 मार्च को बांग्लदेश के खिलाफ खेला था। बीसीसीआई  झूलन को वर्ल्ड कप में ही विदाई देना चाहता था। लेकिन झूलन आखिरी लीग मुक़ाबले से पहले चोट के कारण टीम से बहार हो गयी। जिसके बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था,क्यूंकि अब बीसीसीआई युवा और नए खिलाडियों को मौका देना चाहता है, जो तीनो फॉर्मेट खेल सके।
झूलन गोस्वामी का अन्तर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरआत महज़ 19 साल की उम्र में किया था। गोस्वामी ने 6 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान में डेब्यू किया था,उसके बाद से लगभग दो दशक तक झूलन भारतीय टीम की सेवा की। झूलन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर है। झूलन ने 201 मैचों में 252 विकेट लिए है। वहीँ 12 टेस्ट मैचों में 44 और 68 टी20 मुकाबलों 56 विकेट हासिल किये है। 2007 में उन्हें आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम को तीन टी20 मैच खेलने हैं, जो 10, 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। यह सीरीज 18 सितंबर को शुरू होगी, दूसरा मैच 21 सितंबर और तीसरा मैच 24 सितंबर को होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।