स्टीव स्मिथ ने पूरी सीरीज में झेली हूटिंग, इंग्लैंड के दर्शकों ने आखिरी पारी में खड़े होकर बजाई तालियां, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टीव स्मिथ ने पूरी सीरीज में झेली हूटिंग, इंग्लैंड के दर्शकों ने आखिरी पारी में खड़े होकर बजाई तालियां, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन जब इंग्लैंड स्टीव स्मिथ एशेज खेलने आए थे तो उन्हें क्रिकेट फैन्स ने किसी फिल्म के विलेन की तरह उन्हें ट्रीट किया था। इंग्लैंड के खिलाफ जब पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट खेलने आए थे तो वहां के क्रिकेट फैन्स ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी। 
1568620106 david warner
इस दौरान कई फैन्स ने हाथ में सैंडपेपर रख कर बॉल टैंपरिंग मामले की उन तीनों खिलाड़ियों को याद दिलाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज में बॉल टैंपरिंग मामले में तीनो क्रिकेटरों के दोषी होने पर एक साल का बैन लगाया दिया गया था। इन तीनों क्रिकेटरों की हूटिंग का कोई मौका मेजबान इंग्लैंड के फैन्स ने नहीं छोड़ा।
1568620195 krnatsa1
स्मिथ ने इंग्लैंड के फैंस की परवाह किए बिना इस सीरजी में अपना प्रदर्शन जारी रखा और अपने बल्ले से उन्हें जवाब दिया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले और चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी ही थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। 
1568620272 steve smith
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में 135 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी लेकिन इस मैच में भी स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 80 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाए। 

इस सीरीज में स्मिथ की बेहतरीन बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के फैन्स को भी अपना दीवाना बना दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 23 रनों पर आउट किया तो स्टेडियम में मौजूदा दर्शकों ने स्टीव स्मिथ को खड़े होकर उनका अभिवादन किया। स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड के मशहूर पत्रकार ने ट्वीट करके बताया। 

एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ ने 774 रन 110.59 के औसत से रन बनाए। इस दौरान स्मिथ ने तीन शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं। स्मिथ जब एशेज सीरीज 2019 की अपनी आखिरी पारी में 23 रन पर आउट हुए तो ऐसा पहली बार भी हुआ जब उन्होंने अपना अर्धशतक से पहले विकेट खोया। 
1568620361 steve smith 1
ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 263 रनों पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 135 रनों से जीत लिया और 2-2 से सीरीज बराबर करने में सफल रहे। हालंाकि एशेज सीरीज पर कब्जा अभी भी ऑस्ट्रेलिया का ही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।