एमएस धोनी के बयान पर श्रीकांत भड़के, बोले- 'कौन सा स्पार्क जाधव और चावला में नजर आता है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमएस धोनी के बयान पर श्रीकांत भड़के, बोले- ‘कौन सा स्पार्क जाधव और चावला में नजर आता है’

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में युवाओं पर भरोसा न करने पर कड़ी आलोचना की है। श्रीकांत ने धोनी के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि युवाओं की बजाए  केदार जाधव और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों को क्यों प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा है। 
1603183699 ms dhoni
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कप्तान धोनी ने बताया कि शुरुआती 10 मैचों में युवाओं को इसलिए मौका नहीं दिया क्योंकि करंट की कमी उनमें थी। अब चेन्नई के आने वाले मैचों में  39 वर्षीय धोनी टीम में मौका देंगे क्योंकि लगभग टीम पर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का दबाव खत्म हो चुका है। इस पर धोनी ने  कहा कि युवा बेहतर प्रदर्शन न्यूनतम दबाव में कर पाएंगे। 
1603183793 srikant
गलत बताया चयन की प्रक्रिया को
एक निजी स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए श्रीकांत ने धोनी की इस टिप्पणी पर कहा कि एक “महान क्रिकेटर” है धोनी इसमें कोई शक नहीं है। मगर राजस्थान के खिलाफ खेले गए सोमवार को मैच में अपने विचारों को स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर 60 वर्षीय श्रीकांत ने कहा कि मैं स्वीकार नहीं करूंगा कि धोनी क्या कह रहे हैं। यह समय-समय की बात है मैं इससे सहमत नहीं हूं। आप ‘ प्रक्रिया के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन चयन की प्रक्रिया ही गलत है।
1603184276 dhoni
सवाल उठाए इनकी उपस्थिति पर
श्रीकांत ने केदार जाधव और पीयूष चावला को सीएसके की प्लेइंग इलेवन में जगह देने पर उठाए सवाल। खास तौर पर सीएसके के प्लेइंग इलेवन में केदार  जाधव को बार-बार विफल होने के बाद जगह देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आईपीएल 2020 में सिर्फ 62 रन 8 मैचों में उन्होंने बनाए हैं। जबकि चेन्नई और आरसीबी के मैच में  24 साल के एन जगदीसन को मौका दिया था और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ  33 रनों की पारी 28 गेंदों में खेली थी। सीएसके की प्लेइंग इलेवन में  युवा जगदीसन को शामिल करने की सलाह श्रीकांत ने धोनी को दी। 
1603184421 jhdav
धोनी के बयान को नहीं करते स्वीकार
आगे श्रीकांत ने कहा, जगदीशन जैसा लड़का … आप कह रहे हैं कि युवाओं में स्पार्क नहीं है, क्या केदार जाधव में करंट है? क्या पीयूष चावला ने स्पार्क दिखाया? चलो, यह सब हास्यास्पद है, मैं आज उनके जवाब स्वीकार नहीं करूंगा। लगभग प्लेऑफ की दौड़ से चेन्नई बाहर हो गया है। उन्होंने कहा, यह कहकर कि वे अभी से युवाओं को अवसर देंगे, चलो, जगदीसन ने कुछ चिंगारी दिखाई। महंगे होने पर भी कम से कम कर्ण शर्मा को विकेट मिल रहे थे। मैच संपन्न होने और धूल चटाने के बाद पीयूष चावला को हमले में लाया गया। धोनी एक महान क्रिकेटर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन मैं उन्हें यह कहते हुए स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद ने पकड़ नहीं बनाई। मैं इस बात को स्वीकार नहीं करूंगा। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार की विजेता है। लेकिन इस साल के सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है।
1603184593 csk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।