श्रीलंका के मिस्ट्री गेंदबाज कहे जाने वाले अजंता मेंडिस ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मेंडिस की उम्र 34 साल है और वो 2015 के बाद से श्रीलंकाई नेशनल टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। 2015 के बाद से मेंडिस डोमेस्टिक क्रिकेट तो खेल रहे थे लेकिन साथ ही वह लगातार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापिसी करने का प्रयास भी कर रहे थे, ऐसा माना जा रहा है कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश होकर उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है।
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट, 87 वनडे इंटरनेशनल मैच और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मेंडिस ने अपने सात साल के करियर में 70 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर उनके खाते में 218 विकेट हैं। अपने डेब्यू के साथ ही मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी। टेस्ट डेब्यू में उन्होंने आठ विकेट झटके थे, वहीं पहले वनडे इंटरनेशनल में तीन और पहले टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने चार विकेट झटके थे। इसके बाद से ही मेंडिस को मिस्ट्री गेंदबाज़ कहा जाने लगा था।
उन्हें मिस्ट्री गेंदबाज़ इसलिए कहा जाता था क्यूंकि कोई भी बल्लेबाज़ आसानी से उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते थे। मेंडिस के रिटायरमेंट की खबर की पुष्टि बीबीसी सिंहला ने की है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार एक पारी में छह विकेट लेने वाले मेंडिस एकलौते गेंदबाज़ हैं।