टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका वनडे में फ्लॉप नजर आ रही हैं। मेहमान बनकर न्यूजीलैंड पहुंची श्रीलंका को अब तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिल पाई हैं। कल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाई। इसमें ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने 49 गेंदों पर 51 रन, डेरेल मिशेल 58 गेंदों पर 47 रन, ग्लेन फिलिप्स 42 गेंदों पर 39 रन, रचिन रविंद्र ने 49 रन की अहम पारी खेली। वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो चमिका करुणारत्ने ने अपने 9 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रजिथा और लहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं दिलशान मधुशंका और कप्तान दासुन शनाका को 1-1 विकेट हाथ लगे।
275 रन के आसान लक्ष्य के सामने श्रीलंका पहली गेंद से बेबस नजर आई। इस टीम ने 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई और मात्र 76 रन पर अपना सारा विकेट गवांकर 198 रन से मुकाबला हार गई। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे 25 गेंदों पर 18 रन बनाए। इनके अलावा चमिका करुणारत्ने 11 और लहिरू कुमारा ने 10 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार किया। बाकि कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके। वहीं मेजबान टीम न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले ने अपने 7 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा डेरेल मिशेल और टिकनर को 2-2 विकेट हाथ लगे।
दूसरा मुकाबला कल खेला जाएगा। श्रीलंका का लक्ष्य वापसी पर होगा, तो वहीं न्यूजीलैंड जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि श्रीलंका का यह दौरा अब तक काफी खराब रहा हैं। पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवाई और अब वनडे में शिकस्त मिली हैं।