Sri Lanka नहीं हुआ उलटफेर का शिकार,  Netherlands को हराकर बना विश्व कप क्वालीफायर का चैंपियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sri Lanka नहीं हुआ उलटफेर का शिकार,  Netherlands को हराकर बना विश्व कप क्वालीफायर का चैंपियन

बिना किसी उलटफेर के साथ श्रीलंका चैंपियन की तरह अब विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि

श्रीलंका की टीम ने पहला पड़ाव पार कर लिया हैं। जी हां, टीम क्वालीफायर राउंड की चैंपियन बन चुकी हैं। बिना किसी उलटफेर के साथ श्रीलंका चैंपियन की तरह अब विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इस बात का फैसला तो पहले ही हो चुका था, जब टीम विश्व कप क्वालीफायर के लीग राउंड और सूपर-6 के सभी मुकाबले को जीत ली थी। हालांकि कल क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ टीम खेल रही थी और वहां भी विपक्षियों को तहस-नहस कर दिया।
1688969208 1
दरअसल कल विश्व कप का क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली टीम आमने-सामने थी। वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका ने बाजी मार ली। टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट इडवॉड ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जहां टीम की बल्लेबाजी थोड़ी फीकी नजर आई। पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई, जिसमें समरविक्रमा ने 19 रन की पारी खेली। इसके बाद पथुम निशंका भी 23 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 43 रन की जुझारू पारी खेली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सहन ने 57 बनाए। फिर असलंका ने भी 36 रन की पारी खेली। हसरंगा ने 21 गेंदों पर 29 रन की जबरदस्त पारी खेली और टीम का स्कोर किसी तरह 233 तक पहुंचा दिया।
1688969251 2
वहीं 234 का टारगेट नीदरलैंड के सामने कुछ खास नहीं था अगर उनके मौजूदा फॉर्म को देखे तो। कल का दिन नीदरलैंड के बल्लेबाजों के लिए खराब दिन था, या फिर ये कहें कि श्रीलंका के गेंदबाजों का दिन काफी बढ़िया था कल का। टीम के टॉप-3 गेंदबाजों ने नीदरलैंड की बल्लेबाजी पारी को तरस-नहस कर दिया। 25 पर पहला विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड अपना विकेट लगातार खोता जा रहा था और 105 रन के स्कोर पर सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और श्रीलंका ने मुकाबले को 128 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया। वहीं श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जबरदस्त गेंदबाजी की और मात्र 2.60 के इकॉनॉमी से अपने 7 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं महेश तिशना ने भी अपने 7वें ओवर के स्पेल तक 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उसके अलावा वानिंन्दु हसरंगा ने भी 2 विकेट हासिल किए।
1688969260 3
श्रीलंका का विश्व कप के लिए भारत का टिकट कंफर्म हो चुका है। वहीं श्रीलंका के शेड्यूल की बात कर लें विश्व कप के लिए तो यह टीम आगामी 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करेगी। वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 अक्टूबर को हैदराबाद में, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 को और नीदरलैंड के खिलाफ 21 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेगी। उसके बाद 26 को इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में, फिर 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ पुणे में, वहीं 2 नवंबर को भारत के खिलाफ मुंबई में, बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवंबर को दिल्ली में, वहीं अंतिम लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में 9 नवंबर को खेलेगी। तो अब यह देखने वाली बात होगी कि क्वालीफायर राउंड में चैंपियन बनने के बाद विश्व कप में किस तरह से श्रीलंका खेलती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।