सीरीज से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका बोले-दोनों टीमों के बीच होगा बराबरी का मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरीज से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका बोले-दोनों टीमों के बीच होगा बराबरी का मुकाबला

श्रीलंकाई टीम के नए कप्तान बने दासुन शनाका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने से

श्रीलंकाई टीम के नए कप्तान बने दासुन शनाका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बयान दिया है। शनिवार को दशुन शनाका ने कहा कि भारत के साथ सीरीज सीनियर खिलाड़ियों के बिना एक बड़ी चुनौती होगी।
1626526348 18
पिछले हफ्ते कंधे की चोट के कारण कुसल परेरा को बाहर हो जाने के बाद ऑलराउंडर शनाका को कमान सौंपी गई है। देश का क्रिकेट इतिहास के सबसे कठिन दौर में से एक से गुजर रहा है क्योंकि उसे कुछ बड़े नामों के बिना मौजूदा मजबूत भारतीय टीम का सामना करना है। इन खिलाड़ियों में अंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और दिमुथ करुणारत्ने प्रमुख हैं।
1626526372 untitled 2
श्रीलंका क्रिकेट ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों कुशाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणथिलाका को भी अपनी पिछली सीरीज के दौरान इंग्लैंड में कोविड -19 बायो बबल का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया है। मौजूदा टीम में शामिल शेष अनुभवी खिलाड़ियों में अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा और इसिरु उदाना हैं।
1626526422 26
हालांकि शनाका ने कहा कि दोनों टीमें समान रूप से शुरूआत करेंगी क्योंकि दोनों सीनियर्स को मिस कर रहे हैं क्योंकि कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड में हैं। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि श्रीलंका आए कुछ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं। इसलिए दोनों टीमों के पास मौके भी होंगे।
1626526265 25
शनाका ने कहा कि हालांकि जीत पर उनका नियंत्रण नहीं है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम अच्छी लड़ाई दे सकती है। शनाका ने मीडिया से यह भी कहा कि टीम को दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक भारत के खिलाफ खेलने से अच्छा अनुभव मिल सकता है। इस स्तर पर भारत के खिलाफ खेलना बहुत अच्छा होगा क्योंकि हम ठीक से माप सकते हैं कि हम कहां हैं। भारत और श्रीलंका 18-28 जुलाई के बीच तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच खेलेंगे।
1626526592 18
 श्रीलंकाई टीम इस प्रकार:-

 दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना, बिनुरा फर्नांडो (सिर्फ टी20)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।