2014 में टी 20 चैंपियन रह चुकी श्रीलंका की टीम को 2022 के टी20 विश्व कप में क्वालीफायर मुकाबला खेलना पड़ रहा है, इससे ज्यादा सोचने वाली बात और क्या ही हो सकती है. वहीं श्रीलंका के क्वालीफायर ग्रुप ए में उनके साथ है नीदरलैंड, नामिबिया और यूएई. आज ग्रुप-ए का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहला मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 16 रन से जीत हासिल कर ली और लगभग अपनी जगह सूपर-12 में बना ली हैं.
हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि श्रीलंकन टीम पहले स्थान पर होगी या फिर दूसरे, क्योंकि अगर आज के दूसरे मुकाबले में नामिबिया यूएई को हरा देती है तो अंकों के आधार पर श्रीलंका नामिबिया से पीछे हो जाएगी और फिर श्रीलंका को दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ेगा. वैसे टीम को ये भी सोचना होगा कि वो बस यहां से लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएं, क्योंकि श्रीलंका जैसी टीम अगर विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी ना करें तो ये किसी हैरानी से कम नहीं होगी.
वहीं नामीबिया के खिलाफ हार भी श्रीलंकन टीम को एक गहरा जख्म देकर गई है, जिसे दासुन शनाका की टीम सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर जख्म पर मरहम लगाने का काम करेगी. वहीं नीदरलैंड अगर आज का मुकाबला जीत जाती श्रीलंका के खिलाफ तो हमें बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिलता. पर ऐसा नहीं हुआ. वहीं आज के पहले मुकाबले की बात करें तो श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपनी टीम की नैया पार लगाई. उन्होंने 44 गेंदों में 79 रन की अच्छी पारी खेली,जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकें.
इसके अलावा असालंका 30 गेंदों पर 31 रन बनाए. वहीं श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 6 विकेट पर 162 रन बनाए. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में मात्र 146 रन ही बना सकी. नीदरलैंड के भी ओपनर बल्लेबाज मैक्स ने नाबाद 71 रन बनाए पर उनकी कोशिश नाकाम हुई. वहीं अब आगे देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका क्वालीफाइंग ग्रुप में कौन से स्थान पर रहकर सूपर-12 के लिए क्वालीफाई करता हैं.