आईपीएल सीजन-16 में कल का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इसलिए मुकाबला रोमांचक भरा होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत जहां हार से हुई है तो वहीं लखनऊ ने भी अपना पिछला मुकाबला गवाया हैं। ऐसे में दोनों टीम जीत के लिए पूरी जान लगा देगी क्योंकि इस टूर्नामेंट का सफर काफी लंबा होता है और हर एक स्टेप पर जीत जरूरी होती हैं।
पहले बात करते हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स की, जो कल अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। मैदान बड़ा है लेकिन उम्मीद यही होगी कि यह हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा। लखनऊ की टीम के पिछले प्लेइंग-11 को देखें तो कायल मायर्स ने टीम को जबरदस्त ओपनिंग देने की जिम्मेदारी उठाई हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। वहीं टीम में क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई हैं और साथ ही साथ निकोलस पूरन भी फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे हैं। तो यह टीम वर्तमान में जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। प्लेइंग-11 में कोई चेंजेज आ सकता है तो वो है केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन नीचे आ सकती है,क्योंकि डिकॉक ओपन के अलावा कहीं और बल्लेबाजी नहीं करते।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो तो ओपनिंग जोड़ी में मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा आएंगे, वहीं तीसरे नंबर पर हैरी ब्रुक, चौथे पर खुद कप्तान एडेन मार्कराम होंगे, जोकि अपने देश के लिए खेलकर कल के मुकाबले से टीम में वापसी करेंगे। वहीं राहुल त्रिपाठी पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन,आ सकते हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हेनरिक क्लासेन होंगे। गेंदबाजी में इस टीम के पास काफी ऑप्शन है, जिसमें आदिल रशीद, फजलहक फारूकी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
तो अब देखने वाली बात होगी कि कल का मुकाबला किस तरह का होता है क्योंकि दोनों ही टीम में वो बड़े-बड़े नाम है जोकि अपने दम पर मुकाबले का रुख मोड़ कर रख देते हैं।