आईपीएल का सीजन शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वही सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी टीम का नया कप्तान चुन लिया है। दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में हैदराबाद ने अपनी टीम में मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद से उम्मीद की जाने लगी थी कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें ही अपनी टीम का कप्तान बनाएगा। मगर ऐसा हुआ नहीं।
31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो जाएगा। पहले मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी। वहीं सनराइजर्स ने अपनी टीम का जो नया कप्तान चुना है वह और कोई नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम है। मार्क्रम हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका T20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान थे और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था। एडन मार्क्रम इस टूर्नामेंट में 12 मैचों में कुल 127 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए थे और जीत में अहम योगदान निभाया था। एडन मार्क्रम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से भी पहले खेल चुके हैं।
हम यह मान सकते हैं कि एडन मार्क्रम को साउथ अफ्रीका T20 लीग जिताने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तानी के तौर पर गिफ्ट दिया गया। वहीं पंजाब किंग्स से रिलीज के जाने के बाद जब मयंक अग्रवाल को हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया तब उम्मीद की जा रही थी कि इन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ। दरअसल मयंक अग्रवाल पिछले साल हुए आईपीएल में पंजाब के भी कप्तानी कर चुके थे। वही हैदराबाद ने केन विलियमसन को इसी साल रिलीज कर दिया गया था जिसकी वजह से एडन मार्क्रम को नया कप्तान बनाया गया।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो डेविड वॉर्नर को टीम मैनेजमेंट कप्तान बना सकती है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से इंजर्ड है और वह इस साल होने वाले आईपीएल के अलावा पूरे साल क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे। इस वजह से दिल्ली का कप्तान कौन बनेगा इस पर अभी फैसला लेना बाकी है। हालांकि उम्मीद है की डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान बन सकते हैं।