बांग्लादेश के खिलाफ वापसी पर द. अफ्रीका की निगाहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश के खिलाफ वापसी पर द. अफ्रीका की निगाहें

आईसीसी विश्व कप-2019 में निराशाजनक शुरूआत से पस्त दक्षिण अफ्रीका रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत के

लंदन : आईसीसी विश्व कप-2019 में निराशाजनक शुरूआत से पस्त दक्षिण अफ्रीका रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में वापिस लय हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में 104 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। 
टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी अपनी टीम को वापसी के लिये हर हाल में मेहनत करने की हिदायत दी है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उसके खिलाड़ी अपनी तरफ से जीत के लिये पूरी कोशिश करेंगे। द ओवल में हुये पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत के बाद लय गंवा दी थी और मेजबान इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 311 का बड़ा स्कोर बना लिया जिसके जवाब में विपक्षी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। 
साफ है कि अगले मुकाबले में टीम को अपनी गेंदबाजी पर काफी ध्यान देना होगा। इंग्लिश पिचों पर पहले ही बड़े स्कोर वाले मुकाबलों की भविष्यवाणी की गयी है जिससे सभी टीमों के गेंदबाजों पर दबाव अधिक है। दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच में भले ही जीत की दावेदार के रूप में उतरेगी लेकिन बांग्लादेश के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी और खासकर मजबूत गेंदबाजी क्रम है। 
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन इनमें प्रमुख हैं जो अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में ला सकते हैं और मैच का पासा पलट सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।