कोलकाता से दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीकी टीम जाएगी अपने देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोलकाता से दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीकी टीम जाएगी अपने देश

बीसीसीआई हवाई अड्डे के आसपास उनका इंतजाम करेगा ।

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने स्वदेश लौटने के लिये लखनऊ से कोलकाता और दुबई होकर ‘सुरक्षित’ रास्ता चुना है । कोविड 19 के प्रकोप के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला रद्द हो गई है । दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दिल्ली या मुंबई की बजाय कोलकाता से जाना चुना । अभी तक कोलकाता से कोविड 19 का एक भी पाजीटिव मामला नहीं आया है ।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा ,‘‘ वे कल यहां आयेंगे और अगले दिन सुबह रवाना होंगे । बीसीसीआई हवाई अड्डे के आसपास उनका इंतजाम करेगा ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को इसकी सूचना दे दी है । हम बीसीसीआई अध्यक्ष से भी लगातार संपर्क में हैं ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।