Australia Series के लिए South Africa टीम का हुआ ऐलान, Mumbai Indians के खिलाड़ी को मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Australia series के लिए South Africa टीम का हुआ ऐलान, Mumbai Indians के खिलाड़ी को मिली जगह

14 अगस्त को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज और तीन मैच

ODI वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस गिनती के दिन रह गए और सभी टीमें अपनी आखिरी तैयारियों में लगी हुई है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका और भारत का दौरा करने वाली है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब साउथ अफ्रीका की टीम का भी ऐलान हो चुका है, जिसमें बेबी एबी के नाम से मशहूर डीवाल्ड ब्रेविस को पहली बार साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम में जगह दी गई है।  
1692071054 bravis (5)
20 साल के ब्रेविस की बात की जाए तो 2022 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। ब्रेविस अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल सहित दुनिया भर की कई टी20 लीगों में भाग लिया है। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं और अब जल्द साउथ अफ्रीका के लिए भी खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।
1692071098 gerald coetzee, (1)
14 अगस्त को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज और तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम ऐलान कर दिया है। जिसमें वनडे टीम की कप्तानी टेम्बा बवुमा करेंगे, जबकि टी20 में एडेन मार्करम करते हुए दिखेंगे। टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिसमें बेबी एबी के नाम से अपनी पहचान बना चुके डेवाल्ड ब्रेविस, डोनावन फरेरा, गेराल्ड कोएट्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके का नाम शामिल है। वहीं क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर के अलावा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी होगी।
1692071273 [image] 9716665
टी20 टीम के बात करें तो एडेन मार्करम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम में टेम्बा बवुमा, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स और रस्सी वैन डेर डुसेन।
1692071159 sports 2021 10 23t202707.820
वनडे टीम की बात करें तो टेम्बा बवुमा, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेलगी जाएगी उसके बाद पांच मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है जो 17 सितंबर तक चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।