फ्लाप शो से सबक ले द. अफ्रीका : रबाडा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लाप शो से सबक ले द. अफ्रीका : रबाडा

कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से

लंदन : कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्लेसिस की टीम दो मैच बाकी रहते ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नाकआउट चरण में नहीं पहुंच सका। तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा कि कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमें सबक लेना होगा। 
यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं लेकिन यह आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि उतार और चढाव खेल का हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा कि अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। 
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।