भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज 4 अक्टूबर को इंदौर में समाप्त हुई। जहां तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारत को 49 से हराया। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए इंदौर के छोटे ग्राउंड पर 227 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 178 रन रन पर सिमट गयीं।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं हुई और कप्तान टेम्बा बामूवा 3 रन बनाकर आउट होगये। लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए राइली रूसो, जो पिछले दोनों मैचों में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे। रूसो ने डी कॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 47 गेंदों 89 रन की साझेदारी की। डी कॉक ने पिछले फॉर्म को बरक़रार रखते हुए 68 रन की पारी खेली। जिसमें चार छक्के और 6 चौके लगाए। वहीँ राइली रूसो ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलाकर 87 रन की साझेदारी की जिसमें रूसो के बल्ले से 57 रन आये। राइली रूसो ने अपने टी20ई करियर का पहला शतक लगाया। रूसो ने मात्र 48 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 100 बनाए। इसके अलावा स्टब्स ने 23 रन और डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगा कर 19 रन बनाए और भारत के खिलाफ टी20ई में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए।
इसके बाद चेस करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और कप्तान रोहित शर्मा टी20ई क्रिकट में 10वीं बार 0 के स्कोर पर आउट हुए। इसके विराट कोहली की जगह खेल रह श्रेयस अय्यर भी 1 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद ओपन कर रहे ऋषभ पंत कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 14 गेंदों पर 27 रन बनाए। लेकिन एक बार फिर वो बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। इसके बाद दिनेश कार्तिक चार नंबर बल्लेबाज़ी करने आये और तेज़ी से रन बनाए। कार्तिक ने 21 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली और ख़राब शॉट खेलकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड होगये। इसके बाद और कोई बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं मैदान पर नहीं ठीके। अंत में दीपक चाहर 30 रन और उमेश यादव ने 20 की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट, वेन पार्नेल,लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। भारत ये मैच जरूर हार गया लेकिन रोहित शर्मा जब से फुल टाइम कप्तान बने है तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भारत लगातार 10 सीरीज जीत चुका है।