इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका ने ऐलान किए अपने स्क्वाड के नाम, इस घातक गेंदबाज को टीम में किया गया शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका ने ऐलान किए अपने स्क्वाड के नाम, इस घातक गेंदबाज को टीम में किया गया शामिल

2023 का साल विश्व कप का साल है, जिसके अंत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट भारत में

2023 का साल विश्व कप का साल है, जिसके अंत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियां सभी टीम ने शुरू कर दी हैं। वहीं साउथ अफ्रीका भी 27 जनवरी से अपने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों का वनडे सीरीज खेलने वाला है। वहीं इसके लिए मेजबान टीम ने अपनी 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया हैं। साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एक बार फिर से टेम्बा बवुमा होंगे। वहीं इस टीम में घातक गेंदबाज सिसांडा मगाला को टीम में शामिल किया गया हैं। 
1674124139 1
डेवाल्ड ब्रेविस बाहर
पिछले सीजन में मगाला को उनकी फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया था। वहीं मगाला लगातार वर्तमान में चल रहे साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका फैंस के लिए एक निराशा भरी खबर है कि 19 साल के हरफनमौला खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को साउथ अफ्रीका के इस घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। हालांकि अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि ब्रेविस को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में शामिल किया जाएगा। 
1674124147 2
वहीं डेवाल्ड ब्रेविस चल रहे अफ्रीका लीग में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी विश्व कप में क्वालीफाई करने के विचार से मेजबान टीम के लिए ये श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला हैं। साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के पांच मैचों में से 3 में जीत हासिल करनी होगी, तभी वो सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगे वर्ना इस टीम को जून में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा। 
1674124155 3
साउथ अफ्रीका की 16 सदस्यों की टीम कुछ इस तरह से हैं-
तेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिसांडा मगाला, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, अनरिख नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान दर दुसें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।