सौरभ गांगुली नहीं होंगे अगले बीसीसीआई अध्यक्ष, 1983 के विजेता टीम के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौरभ गांगुली नहीं होंगे अगले बीसीसीआई अध्यक्ष, 1983 के विजेता टीम के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

वहीं इन मुख्य पोस्ट के अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के लिए अरुण जेटली के बेटे रोहन

कल यानी गुरुवार को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के उच्च पद को संभाल रहे दिग्गजों की मीटिंग हुई, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल शामिल थे. 
1665131555 2
इस मीटिंग में जो सबसे बड़ा फैसला लिया गया, वो ये था कि भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली यानि कि दादा बीसीसीआई के पद के लिए अगला चुनाव में नहीं खड़े होने वाले हैं. जिसका मतलब है कि वो अब बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं रहेंगे. लेकिन जय शाह फिर से सचिव पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. 
1665131563 3
वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए सबसे बड़े दावेदार जो हैं, वो है 1983 विश्व कप विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी कर्नाटक के रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला. इसके अलावा इन दो नामों में से जो भी एक अध्यक्ष का पदभार नहीं संभालेगा, वो आईपीएल का चेयरमैन भी बन सकता है. 
1665131571 4
वहीं इन मुख्य पोस्ट के अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के लिए अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली, ओडिशा क्रिकेट संघ से आने वाले संजय बेहरा और हरियाणा क्रिकेट संघ से आने वाले अनिरुद्ध चौधरी के नामों पर भी चर्चा हुई है. दादा ने अलावा वर्तमान संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल भी अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे.
1665131589 5
बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा. 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन होगा. 13 अक्टूबर को आवेदन की जांच की जाएगी. 14 तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है.इसके बाद सही नामांकन करने वालों की लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।