Australia टेस्ट सीरीज से पहले Sourav Gangu ने Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Australia टेस्ट सीरीज से पहले Sourav Gangu ने Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रितिक्रिया दी है। पूर्व कप्तान का मानना है कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सुधार करने की जरुरत है। वहीँ उनका यह भी मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली के लिए काफी अहम होने वाली है। 
1674814315 virat kohlio
सौरव गांगुली ने एक चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में काफी अच्छी बैटिंग की है, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी थोड़ा अच्छा करना होगा, क्यूंकि टीम उनपर निर्भर रहती है। यह ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज है और इसमें कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी क्यूंकि दोनों टीम बराबर की है। सौरव गांगुली का यह भी मानना है की भारत और ऑस्ट्रेलिया ही टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगी। 
1674814328 virat kohli test vs nz ap
विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट में तो बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है,पिछले कुछ समय से लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में कोहली का बल्ला अभी खामोश है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैच की टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आपको बता दें की विराट ने 2022 में 6 टेस्ट मैचों में 26 की औसत से 265 रन बनाए थे, जिसमें केवल एक बार वो पचास का आंकड़ा पार कर पाए थे। पिछले साल दिसम्बर में खेली गई बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश था। हालाँकि वनडे क्रिकेट में विराट ने अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाया है और इस साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाए थे। 
1674814339 viraat test
वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट मैच में भी विराट विराट कोहली शतक लगाना चाहेंगे।आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से पहले टेस्ट मैच से होगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।