सीजन की पहली जीत के साथ इंटरनेट पर दिखा एमएस धोनी और 'मैन ऑफ द मैच' रहे दीपक चाहर का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीजन की पहली जीत के साथ इंटरनेट पर दिखा एमएस धोनी और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे दीपक चाहर का जलवा

आईपीएल का 14वें संस्करण का आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम

आईपीएल का 14वें संस्करण का आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से पराजित कर मौजूदा टी20 लीग में जीत का खाता खोला लिया और इस मैच को जीतने के साथ-साथ सीएके ने पॉइंट्स टेबल में भी 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर लिए हैं। 
1618652175 19
मैच में दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया की उन्होंने पंजाब को सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लेकर उनकी टीम के चारों खाने चीत कर दिए। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस हारकर चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन बनाए। दीपक चाहर ने न केवल क्रिस गेल बल्कि मयंक अग्रवाल,केएल राहुल और निकोलस पूरन को महज 19 रनों पर पवेलियन लौटा दिया। 
1618651732 3
हालांकि पंजाब की तरफ से युवा बल्लेबाज शाहरुख ने अपनी टीम के लिए 47 रन जोड़े और वह आखिरी ओवर में सैम करन की गेंद पर आउट हुए। शाहरुख खान ने  4 चौके और 2 छक्के उड़ाए। 
1618651741 1
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने 46 रन और फाफ डू प्लेसिस ने 36 रन बनाये। जिसके चलते सीएसके ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ दीपक चाहर की जमकर तारीफ हो रही है।
1618651844 18
 
यहां देखिये मैच के बाद आ रही ट्विटर प्रतिक्रिया…



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।